हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में कक्षा 9वीं से 12वीं के एनरोलमेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानिए कब तक फॉर्म भर सकते हैं - हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश में 9वीं से 12वीं कक्षा में एनरोलमेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (class 9th to 12th enrollment started in Haryana) की शुरुआत हो गई है.

Haryana School Education Board
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड

By

Published : Feb 3, 2023, 6:55 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2022-23 के लिए कक्षा 9वीं से 12वीं छात्रों के लिए एनरोलमेंट आवेदन ऑनलाइन भरने के लिए तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय शैक्षिक सत्र 2022-23 के लिए कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों के एनरोलमेंट 3 फरवरी से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट ( www.bseh.org.in ) पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

हरियाणा विद्याल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि, सभी विद्यालय में बिना देरी शुल्क के 3 से 6 फरवरी तक, 200 रुपए शुल्क सहित 7 व 8 फरवरी तक, 300 रुपए देरी शुल्क सहित 9 व 10 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा विद्यार्थियों के विवरणों में शुद्धि 9 और 10 फरवरी तक करवाई जा सकती है.

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि विद्यालयों द्वारा शैक्षिक सत्र 2022-23 के लिए एनरोलमेंट रिटर्न निर्धारित शुल्क के साथ एक बार में ऑनलाइन भरी जानी है. हरियाणा राज्य के विद्यार्थियों के लिए 150 रुपए प्रति विद्यार्थी एवं अन्य राज्यों या बोर्डों से आए विद्यार्थियों के लिए 200 रुपए प्रति विद्यार्थी शुल्क भरा जाना है. इसके अतिरिक्त कक्षा 9वीं व 11वीं के विद्यार्थियों को 50 रुपए प्रति विद्यार्थी प्रश्र पत्र शुल्क एनरोलमेंट शुल्क के साथ ऑनलाइन जमा करवाना होगा.

उन्होंने बताया कि एनरोलमेंट शुल्क व प्रश्र पत्र गेटवे पेमेंट के माध्यम से भरा जाना है. उन्होंने बताया कि सभी विद्यालय अपने विद्यार्थियों के एनरोलमेंट रिटर्न फॉर्म उपरोक्त तिथियों में निर्धारित शुल्क के साथ ऑनलाइन जमा करवाना सुनिश्चित करें. उपरोक्त बारे विस्तृत दिशा-निर्देश बोर्ड की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं व 12वीं की प्रायोगिक परीक्षा की तिथियां की घोषित, जानिए परीक्षा की तारीख

ABOUT THE AUTHOR

...view details