भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana School Education Board) द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता (एचटेट) परीक्षा-2022 का आयोजन 3 व 4 दिसंबर को किया गया था. इस परीक्षा का परिणाम (HTET Exam) घोषणा से पूर्व अभ्यर्थियों की आईआरआईएस बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण करवाई थी. इस प्रक्रिया में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने आईआरआईएस बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन का एक ओर अवसर दिया है. ऐसे अनुपस्थित अभ्यर्थी 22 व 23 दिसंबर को बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करा सकते हैं.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि एचटेट परीक्षा का परिणाम 19 दिसंबर को घोषित किया जा चुका है. परीक्षा का परिणाम घोषित होने से पूर्व अभ्यर्थियों को 16 व 17 दिसंबर को आईआरआईएस बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण करने का अवसर प्रदान किया गया था. जिन अभ्यर्थियों ने निर्धारित तिथियों में अपनी वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण नहीं की थी, उनके परीक्षा परिणाम आरएलवी है.