भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता ( HTET ) परीक्षा-2022 का आयोजन 3 व 4 दिसंबर को किया गया था. इस परीक्षा के परिणाम घोषणा से पूर्व व उपरांत अभ्यर्थियों की आईआरआईएस बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण करवाई गई थी. कुछ अभ्यर्थियों द्वारा अभी भी इस प्रक्रिया को पूर्ण नहीं किया गया है. जिस कारण उनका परिणाम अभी भी आरएलवी है. ऐसे अभ्यर्थियों को बोर्ड की ओर से बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन को पूर्ण करने के लिए 19 से 23 जून तक का अंतिम अवसर दिया जा रहा है.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022 का परिणाम 19 दिसंबर-2022 को घोषित किया जा चुका है. इस परीक्षा का परिणाम घोषित होने से पूर्व अभ्यर्थियों को 16 व 17 दिसंबर तथा परीक्षा परिणाम घोषणा उपरांत 22 व 23 दिसंबर एवं 30 जनवरी व 31 जनवरी को आईआरआईएस बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण करने के अवसर प्रदान किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें :हरियाणा शिक्षा विभाग की नई पॉलिसी, दिल्ली की तर्ज पर मिलेगी प्राइमरी स्कूल के छात्रों को शिक्षा