भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 20 अप्रैल से आयोजित होने वाली 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं के लिए शिक्षा बोर्ड द्वारा शुक्रवार से एडमिट कार्ड ऑनलाइन कर दिए गए हैं. परीक्षार्थी बोर्ड वेबसाईट से एडमिट कार्ड डाऊनलोड कर सकते हैं.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने पत्रकार वार्ता में ये जानकारी दी. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश भर में 2544 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली 10वीं व 12वीं की परीक्षा में 6 लाख 67 हजार 234 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. उन्होंने बताया कि परीक्षा का समय सुबह साढ़े 11 बजे से दो बजे तक का रहेगा. वही परीक्षार्थियों को 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना जरूरी होगा.