भिवानी: तीन और चार दिसंबर को होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने एडमिट कार्ड (htet exam admit card) जारी कर दिए हैं. दो दिनों तक चलने वाली इन परीक्षाओं में तीन लाख 5 हजार 717 अभ्यार्थी प्रदेश के 22 जिलों में बने 504 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं देंगे. ये जानकारी बोर्ड चेयरमैन डॉक्टर वीपी यादव ने शिक्षा बोर्ड परिसर भिवानी में पत्रकार वार्ता के दौरान दी.
भिवानी बोर्ड (haryana school education board) चेयरमैन ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 के लेवल-1, 2 व 3 का आयोजन 3 व 4 दिसंबर को प्रदेश भर में करवाया जा रहा है. सभी परीक्षार्थियों को उनके होम डिस्ट्रिक्ट एचटेट परीक्षा के लिए अलॉट किए गए हैं. परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in से डाऊनलोड कर सकते हैं. इन परीक्षाओं में कुल तीन लाख 5 हजार 717 परीक्षार्थियों में से 2 लाख 18 हजार 33 महिलाएं व 87 हजार 678 पुरूष अभ्यार्थी परीक्षा देंगे.
पीजीटी लेवल-3 की परीक्षा 3 दिसंबर को शाम सत्र में 3 बजे से 5 बजकर 30 मिनट तक होगी. टीजीटी लेवल-2 की परीक्षा (haryana teacher eligibility test 2022) 4 दिसंबर को प्रात कालीन सत्र में 10 बजे से 12 बजकर 30 मिनट तक होगी तथा पीआरटी लेवल-1 की परीक्षा सांयकालीन सत्र में 3 बजे से 5 बजकर 30 मिनट तक आयोजित होगी. बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि एचटेट परीक्षा (htet exam 2022) के पारदर्शी आयोजन को लेकर 142 प्रभावशाली उड़नदस्तों का गठन किया गया है. परीक्षा केंद्रों के नजदीक धारा 144 लगाई गई है.