हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एचटेट परीक्षा 2022: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जारी किए एडमिट कार्ड, अभ्यार्थियों को इन बतों का रखना होगा ध्यान - एचटेट परीक्षा 2022

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए एडमिट कार्ड (htet exam admit card) जारी कर दिए हैं. अभ्यार्थी बोर्ड की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

haryana school education board
haryana school education board

By

Published : Nov 25, 2022, 4:11 PM IST

भिवानी: तीन और चार दिसंबर को होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने एडमिट कार्ड (htet exam admit card) जारी कर दिए हैं. दो दिनों तक चलने वाली इन परीक्षाओं में तीन लाख 5 हजार 717 अभ्यार्थी प्रदेश के 22 जिलों में बने 504 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं देंगे. ये जानकारी बोर्ड चेयरमैन डॉक्टर वीपी यादव ने शिक्षा बोर्ड परिसर भिवानी में पत्रकार वार्ता के दौरान दी.

भिवानी बोर्ड (haryana school education board) चेयरमैन ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 के लेवल-1, 2 व 3 का आयोजन 3 व 4 दिसंबर को प्रदेश भर में करवाया जा रहा है. सभी परीक्षार्थियों को उनके होम डिस्ट्रिक्ट एचटेट परीक्षा के लिए अलॉट किए गए हैं. परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in से डाऊनलोड कर सकते हैं. इन परीक्षाओं में कुल तीन लाख 5 हजार 717 परीक्षार्थियों में से 2 लाख 18 हजार 33 महिलाएं व 87 हजार 678 पुरूष अभ्यार्थी परीक्षा देंगे.

पीजीटी लेवल-3 की परीक्षा 3 दिसंबर को शाम सत्र में 3 बजे से 5 बजकर 30 मिनट तक होगी. टीजीटी लेवल-2 की परीक्षा (haryana teacher eligibility test 2022) 4 दिसंबर को प्रात कालीन सत्र में 10 बजे से 12 बजकर 30 मिनट तक होगी तथा पीआरटी लेवल-1 की परीक्षा सांयकालीन सत्र में 3 बजे से 5 बजकर 30 मिनट तक आयोजित होगी. बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि एचटेट परीक्षा (htet exam 2022) के पारदर्शी आयोजन को लेकर 142 प्रभावशाली उड़नदस्तों का गठन किया गया है. परीक्षा केंद्रों के नजदीक धारा 144 लगाई गई है.

सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से बोर्ड मुख्यालय पर हाईटेक तरीके से मॉनिट्रिंग के लिए 44 एलसीडी स्क्रीन लगाई गई है. परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनियमित्ता या पेपर लीक जैसी घटनाओं की जानकारी के लिए व्हाटसअप नंबर 8816840349 पर सूचना दी जा सकती है. बोर्ड चेयरमैन ने कहा कि एचटेट परीक्षाओं का परिणाम परीक्षा के 25 दिनों में घोषित कर दिया जाएगा. पिछले वर्षो की तुलना में लगभग एक लाख के करीबन अभ्यार्थी अबकी बार ज्यादा एचटेट परीक्षाओं (haryana teacher eligibility test 2022) में बैठ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बांड पॉलिसी विरोध मामला: डॉक्टर्स की भूख हड़ताल खत्म, CM से बातचीत के लिए बुलाया गया चंडीगढ़

उन्होंने कहा कि सभी परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र में कलर फोटो कॉपी एटेस्ट करवाकर लाएं तथा ब्लैक कलर का बॉल पेन गोलधारे भरने के लिए साथ लेकर आएं. गौरतलब है कि अध्यापक पात्रता परीक्षा हरियाणाा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के लिए एक चुनौतीपूर्ण परीक्षा रहती है. इसके लिए बोर्ड ने अबकी बार विशेष प्रबंध करते हुए परीक्षा से जुड़ी हर गतिविधि को सीसीटीवी कैमरों के बीच करवाए जाने को सुनिचित किया है तथा परीक्षार्थियों को भी परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले परीक्षा केंद्रों में पहुंचने के निर्देश दिए हैं, ताकि सही प्रकार से परीक्षार्थियों की जांच के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा में प्रवेश दिया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details