भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड की रि-अपीयर और मर्सी चांस परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉ. वीपी यादव ने कहा कि 10वीं व 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं का परिणाम इस महीने के अंत तक घोषित कर दिया जाएगा. इस दौरान उन्होंने एसएलसी को लेकर बढ़ाई फीस पर पुनर्विचार करने की बात भी कही.
डीएलएड (डिप्लोमा इन एजुकेशन) का रिजल्ट जारी करते हुए चेयरमैन डॉ. वीपी यादव ने बताया कि डीएलएड प्रवेश परीक्षा-2020-2022 प्रथम वर्ष की पास प्रतिशतता 31.54 रही है. वहीं, डीएलएड प्रवेश परीक्षा-2020-2022 द्वितीय वर्ष की पास प्रतिशतता 77.40 रही है. उन्होंने बताया कि डीएलएड प्रवेश परीक्षा-2021-2023 प्रथम वर्ष की पास प्रतिशतता 47.41 रही है. बता दें कि डीएलएड प्रवेश परीक्षा दो वर्षीय कोर्स है. जिसे पास करके भावी अध्यापक तैयार होते हैं.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉ. वीपी यादव ने कहा कि 10वीं व 12वीं कक्षा का वार्षिक का परिणाम जारी करने के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं. वहीं, स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट को लेकर तीन हजार रुपए फीस बढ़ाने पर हो रहे विरोध पर कहा कि ये सिस्टम के तहत लिया गया नीतिगत फैसला था, ताकि बच्चों को छीनने के लिए स्कूलों के बीच मची होड़ रोकी जा सके और स्कूलों की मनमानी पर भी रोक लगे.
उन्होंने कहा कि पिछली बार 867 एसएलसी फर्जी जारी हुई थी. जिसको लेकर 6 हजार बच्चों का रिजल्ट रोका गया और 100 स्कूलों पर एक-एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया कर उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई गई थी. चेयरमैन ने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड नकल पर लगाम लगाने में काफी हद तक कामयाब हुआ है. ऐसे में ये बोर्ड देश के अग्रणीय बोर्डों की श्रेणी में आ रहा है.
ये भी पढ़ें:8 साल का लंबा इंतजार खत्म, जेबीटी टीचरों का इस साल होगा ऑनलाइन ट्रांसफर