हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा बोर्ड के 10वीं के प्रमाण पत्र 8 और 9 अगस्त को होंगे वितरित, नूंह और पलवल के छात्र यहां से प्राप्त करें सर्टिफिकेट - भिवानी की खबर

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 10वीं के सर्टिफिकेट 8 अगस्त से वितरित करेगा. छात्र अपने प्रमाण पत्र जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं. हिंसा को देखते हुए नूंह और पलवल जिले के लिए अलग व्यवस्था की गई है. बोर्ड अध्यक्ष ने इस बारे में जानकारी दी है.

Haryana School Education Board
Haryana Board Certificate

By

Published : Aug 7, 2023, 4:49 PM IST

Updated : Aug 7, 2023, 4:58 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के 10वीं के परीक्षार्थियों के प्रमाण पत्र नूंह व पलवल को छोड़कर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के कार्यालयों पर 8 अगस्त को भेजे जा रहे हैं. बोर्ड अध्यक्ष वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि प्रदेश के सभी सेकेंडरी विद्यालयों के परीक्षार्थियों के प्रमाण पत्र 8 अगस्त को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक और 9 अगस्त सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक संबंधित जिले के जिला शिक्षा अधिकारियों के कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं.

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि भिवानी जिले के सेकेंडरी के प्रमाण-पत्र बोर्ड मुख्यालय के कमरा नंबर 44 में वितरित किये जायेंगे. पलवल व नूंह के जिन विद्यालयों को प्रमाण पत्र की आवश्यकता है, वे किसी भी कार्य दिवस में बोर्ड कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं. पलवल और नूंह के प्रमाण पत्र हिंसा के चलते अभी नहीं भेजे गये हैं. परिस्थितियां सामान्य होने के बाद भेज दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-नूंह हिंसा के चलते हरियाणा बोर्ड की 5 अगस्त तक सभी परीक्षाएं स्थागित, हालत सामान्य होने के बाद जारी होगी नई तारीख

बोर्ड ने जानकारी दी कि विद्यालय मुखिया यदि स्वयं के विद्यालय के प्रमाण पत्र प्राप्त करने में असमर्थ हैं तो अपने विद्यालय के किसी भी अध्यापक को इस कार्य के लिए प्राधिकृत कर सकते हैं. जिस अध्यापक को विद्यालय के मुखिया द्वारा प्राधिकृत किया जाता है, वे अपने साथ प्राधिकरण पत्र अवश्य लेकर आयें अन्यथा उनको प्रमाण-पत्र नहीं दिये जाएंगे. प्राधिकरण पत्र न होने के कारण प्रमाण-पत्र ना मिलने की जिम्मेदारी संस्था की होगी.

इसके अतिरिक्त स्वयंपाठी (ओपने विद्यालय के छात्र) परीक्षार्थियों के प्रमाण-पत्र पंजीकृत डाक के माध्यम से भेजे जाएंगे. यदि स्वयंपाठी परीक्षार्थी प्रमाण-पत्र खुद प्राप्त करना चाहते हैं, तो वह बोर्ड मुख्यालय, भिवानी से प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से सेकेंडरी कक्षा के प्रमाण-पत्र यदि किन्हीं अपरिहार्य कारणों से दस्ती प्राप्त नहीं कर पाते हैं तो ऐसी अवस्था में ये प्रमाण-पत्र कार्य दिवसों में बोर्ड मुख्यालय से प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-नूंह हिंसा का साइड इफेक्ट! हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की डीएलएड की परीक्षाएं तीसरी बार स्थगित

Last Updated : Aug 7, 2023, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details