हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

9वीं, 11वीं और 12वीं के छात्रों को राहत: 21 जनवरी तक भर सकते हैं ऑनलाइन एनरोलमेंट - हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड न्यूज

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने शैक्षिक सत्र 2022-21 के लिए कक्षा 9वीं व 11वीं राजकीय और अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त और 9वीं से 12वीं अस्थाई व अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के लिए ऑनलाइन एनरोलमेंट भरने की तारीख को बढ़ा दिया है.

haryana School Education Board extends online enrollment application date
अब 21 जनवरी तक भर सकते हैं ऑनलाइन एनरोलमेंट

By

Published : Jan 15, 2021, 3:35 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने शैक्षिक सत्र 2022-21 के लिए कक्षा 9वीं व 11वीं राजकीय और अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त और 9वीं से 12वीं अस्थाई व अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के लिए ऑनलाइन एनरोलमेंट भरने की तारिख को बढ़ा दिया है.

पहले एनरोलमेंट भरने के लिए 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ 14 जनवरी तक डेट निर्धारित की गई थी. जिसे बढ़ाकर अब 21 जनवरी कर दिया गया है. छात्र 300 रुपये विलंब शुल्क के साथ छात्र 22 से 28 जनवरी तक और एक हजार रुपये विलंब शुल्क के साथ 29 जनवरी से 4 फरवरी तक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि एनरोलमेंट शुल्क एकमुश्त ऑनलाइन भरी जानी है. हरियाणा राज्य के छात्रों के लिए 150 रुपये प्रति छात्र एवं अन्य राज्यों के छात्रों के लिए 200 रुपये प्रति छात्र शुल्क भरा जाना है.

ये भी पढ़ें: दीपेंद्र हुड्डा का बड़ा बयान- अल्पमत में है हरियाणा सरकार, हमने की अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग

इसके अतिरिक्त कक्षा 9वीं व 11वीं के छात्रों को 50 रुपये प्रति छात्र प्रश्र पत्र शुल्क अतिरिक्त ऑनलाइन जमा करवाना होगा. उन्होंने बताया कि कक्षा 9वीं व 10वीं के लिए आईसीआईसीआई एवं 11वीं व 12वीं के लिए आईडीबीआई बैंक द्वारा शुल्क भरा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details