भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (haryana school education board) के अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव ने बताया कि 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की तिथि 21 नवंबर निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 28 नवंबर कर दिया गया है. 29 नवंबर से 5 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 300 रुपये लेट फीस देनी होगी. 5 दिसंबर के बाद एक हजार रुपये देरी शुल्क देना होगा.
12 दिसंबर तक हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए लिंक पर आवेदन किए जा सकते हैं. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि 10वीं की परीक्षा के लिए नियमित परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 700 रुपये, माईग्रेशन शुल्क 50 रुपये और 100 रुपये प्रायोगिक विषय सहित कुल 850 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है. इसके अतिरिक्त विषय की परीक्षा के लिए अलग से 200 रुपये शुल्क जमा करवाना होगा.