भिवानी:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana School Education Board) द्वारा मुक्त विद्यालय की सैकेंडरी तथा सीनियर सैकेंडरी पूर्ण विषय परीक्षा मार्च-2022 के (open school examination in haryana) लिए विलंब शुल्क एक हजार रूपये सहित ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने की तिथि को बढ़ाकर 31 जनवरी कर दिया गया है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी का हवाला देकर समय पर आवेदन न करने की अवस्था में किसी परीक्षार्थी को समय की छूट नहीं दी जाएगी.
उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी ऑनलाइन आवेदन करते समय केवल अपना, माता-पिता या भाई-बहन का ही मोबाइल नंबर दर्ज करें, किसी कोचिंग सैन्टर या साइबर कैफे वाले का मोबाइल नम्बर दर्ज न करवाएं, ताकि बोर्ड द्वारा छात्रहित के दृष्टिगत समय-समय पर बोर्ड द्वारा जो-जो हिदायतें दी जाती हैं वे सीधे परीक्षार्थी तक पंहुच सकें. बोर्ड सचिव ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने से सम्बन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. परीक्षार्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व दिशा-निर्देशों अनुसार समय रहते ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित कर लें.