हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

HSEB ने मुक्त विद्यालय परीक्षा मार्च-2022 के लिए आवेदन करने की तारीख बढ़ाई - हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा मुक्त विद्यालय की सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी पूर्ण विषय परीक्षा मार्च-2022 (open school examination in haryana) के आवेदन के लिए डेट बढ़ा दी गई है.

Haryana School Education Board
Haryana School Education Board

By

Published : Jan 18, 2022, 5:18 PM IST

भिवानी:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana School Education Board) द्वारा मुक्त विद्यालय की सैकेंडरी तथा सीनियर सैकेंडरी पूर्ण विषय परीक्षा मार्च-2022 के (open school examination in haryana) लिए विलंब शुल्क एक हजार रूपये सहित ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने की तिथि को बढ़ाकर 31 जनवरी कर दिया गया है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी का हवाला देकर समय पर आवेदन न करने की अवस्था में किसी परीक्षार्थी को समय की छूट नहीं दी जाएगी.

उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी ऑनलाइन आवेदन करते समय केवल अपना, माता-पिता या भाई-बहन का ही मोबाइल नंबर दर्ज करें, किसी कोचिंग सैन्टर या साइबर कैफे वाले का मोबाइल नम्बर दर्ज न करवाएं, ताकि बोर्ड द्वारा छात्रहित के दृष्टिगत समय-समय पर बोर्ड द्वारा जो-जो हिदायतें दी जाती हैं वे सीधे परीक्षार्थी तक पंहुच सकें. बोर्ड सचिव ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने से सम्बन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. परीक्षार्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व दिशा-निर्देशों अनुसार समय रहते ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित कर लें.

ये भी पढ़ें-बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलिंग एंड स्किल एजूकेशन सिक्किम की भिवानी बोर्ड ने समकक्ष मान्यता की रद्द

आवेदन की उक्त तिथि से अभिप्राय है कि सफल पंजीकरण के साथ-साथ निर्धारित शुल्क का बोर्ड कार्यालय के निमित बैंक खाते में जमा होना. उन्होंने बताया कि मुक्त विद्यालय की सैकेंडरी /सीनियर सैकेंडरी (फ्रैश कैटेगरी/ अतिरिक्त विषय) के लिये ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्र अपनी ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी एवं पास प्रमाण-पत्र की सत्यापित कॉपी दस्ती/पंजीकृत डाक द्वारा सहायक सचिव (मुक्त विद्यालय), हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, हांसी रोड़, भिवानी-127021 के पते पर भिजवाना सुनिश्चित करें अन्यथा अनुक्रमांक जारी नहीं किया जायेगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details