भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा डीएलएड में प्रवेश साल 2016 से 2019 तक के छात्र अध्यापकों को फरवरी 2023 में संचालित होने वाली परीक्षा में प्रवेश के लिए दिए गए विशेष अवसर की अंतिम तिथि 15 जनवरी निर्धारित की गई थी. जिसे बढ़ाकर अब 20 जनवरी कर दिया गया है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने इस मामले में पूरी जानकारी दी.
डीएलएड में प्रवेश वर्ष 2016 से 2019 तक के वो छात्र-अध्यापक जिन्होंने डीएलएड 2 वर्षीय कोर्स में दाखिला लिया था और उनका परीक्षा परिणाम प्रथम व द्वितीय किसी भी वर्ष की लिखित परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने के कारण परिणाम नॉट-फिट-फॉर डिप्लोमा रहा. या फिर परिणाम किसी कारण से रोक लिया था. ऐसे छात्र-अध्यापकों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 15 जनवरी निर्धारित की गई थी.
उस समय को बढ़ाकर अब 20 जनवरी तक कर दिया गया है. संबन्धित छात्र अध्यापक अपने मूल शिक्षण संस्थान के माध्यम से बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर ऑनलाइन पोर्टल से आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि यदि संस्था द्वारा किसी छात्र-अध्यापक की एक वर्ष की परीक्षा के लिए आवेदन किया जाना है तो परीक्षा शुल्क 10 हजार रुपये रहेगा.