भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सैकेंडरी और सीनियर सैकेंडरी की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. ये परिणाम शुक्रवार से हरियाणा बोर्ड की वेबसाईट पर देखा जा सकता है.
परीक्षा के परिणाम की जानकारी देते हुए बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि सैकेंडरी की पूरक परीक्षा का परिणाम इस बार 32.97 प्रतिशत रहा है. उन्होंने बताया कि इस पूरक परीक्षा में 33 हजार 180 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 10 हजार 939 उत्तीर्ण हुए हैं और इनमें से 19 हजार 734 परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट आई है.
उन्होंने बताया कि सैकेंडरी परीक्षा में 19 हजार 622 लड़कों ने भाग लिया, जिसमें 7 हजार 18 लड़कें पास हुए, यानी इस बार 35.77 प्रतिशत लड़के ही पास हुए हैं. वहीं 13 हजार 558 लड़कियों में से 3 हजार 921 पास हुई, और इस बार 28.92 लड़कियां ही पास हुई.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने घोषित किए 10वीं और 12वीं के परिणाम बोर्ड सचिव ने बताया कि सीनियर सैकेंडरी की पूरक परीक्षा का परिणाम 47.89 फीसदी रहा. उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 37 हजार 557 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 17 हजार 985 उत्तीर्ण हुए, इनमें से 13 हजर 112 परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट आई है. उन्होंने बताया कि परीक्षा में 26 हजार 323 लड़कों ने भाग लिया, जिसमें से 12 हजाार 687 लड़के पास हुए, यानी इस बार 48.20 प्रतिशत लड़के पास हुए. वहीं 11 हजार 234 लड़कियों में से 5 हजार 298 पास हुई, जिनकी पास प्रतिशतता 47.16 रही.
ये भी पढ़िए:हरियाणा में 30 नंवबर तक सभी स्कूल बंद, सरकार ने जारी किया आदेश
परिणाम घोषित करने के दौरान बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने य भी बताया कि अबकी बार कोविड-19 के चलते बच्चों की पढ़ाई न होने के कारण 30 प्रतिशत स्लेबस कम किया गया है. अगर नियमित कक्षाएं लगाने में भविष्य में कोई दिक्कत आती है तो स्लेबस में और भी कटौती शिक्षा बोर्ड द्वारा की जा सकती है.
उन्होंने कहा कि फिलहाल बोर्ड की परीक्षाएं तय समय अनुसार मार्च-अप्रैल के महीनें में ही होंगी. इसके साथ ही अध्यापक पात्रता परीक्षा दो और तीन जनवरी को आयोजित की जाएगी. पात्रता परीक्षा के लिए अभ्यार्थियों को मास्क और सेनेटाईजर अपने घर से लाना होगा, तभी उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा.