भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव द्वारा बोर्ड कर्मचारियों एवं अधिकारियों की समस्या का समाधान करने के लिए सीधा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि बोर्ड के सभी कर्मचारी और अधिकारी प्रत्येक परीक्षा में पूर्ण ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. इसलिए बोर्ड के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए एवं उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सीधा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस दौरान डॉ. वीपी यादव ने बताया कि सीधा संवाद कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक माह के दूसरे शुक्रवार को किया जाएगा. समस्याओं का निदान करने की हर संभव कोशिश की जाएगी. बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि दसवीं कक्षा की परीक्षा में परीक्षार्थी के दो विषयों में फेल होने पर परीक्षार्थियों का परिणाम अनुत्तीर्ण रहता है. (class 10th exam in haryana)