हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दो विषय में फेल परीक्षार्थी का परिणाम फेल की बजाए कंपार्टमेंट दिखाने पर हो रहा विचार: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष - Haryana Open School

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 10वीं की परीक्षा में दो विषयों में फेल विद्यार्थियों को फेल के बदले कंपार्टमेंट श्रेणी में करने पर विचार कर रहा है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने शुक्रवार को भिवानी में आयोजित समस्याओं के समाधान के लिए सीधा संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये बात कही.

Result of failed candidate in two subjects in compartment in Haryana
दो विषय में फेल परीक्षार्थी का परिणाम कंपार्टमेंट दिखाने पर हो रहा विचार

By

Published : Jan 13, 2023, 10:59 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव द्वारा बोर्ड कर्मचारियों एवं अधिकारियों की समस्या का समाधान करने के लिए सीधा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि बोर्ड के सभी कर्मचारी और अधिकारी प्रत्येक परीक्षा में पूर्ण ईमानदारी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. इसलिए बोर्ड के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए एवं उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सीधा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इस दौरान डॉ. वीपी यादव ने बताया कि सीधा संवाद कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक माह के दूसरे शुक्रवार को किया जाएगा. समस्याओं का निदान करने की हर संभव कोशिश की जाएगी. बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि दसवीं कक्षा की परीक्षा में परीक्षार्थी के दो विषयों में फेल होने पर परीक्षार्थियों का परिणाम अनुत्तीर्ण रहता है. (class 10th exam in haryana)

उन्होंने कहा कि, अब परीक्षार्थियों के भविष्य को देखते हुए और शिक्षा में सुधार लाने के उद्देश्य से बोर्ड की आगामी परीक्षाओं में दो विषयों में फेल होने पर परीक्षार्थी का परिणाम अनुत्तीर्ण के स्थान पर कंपार्टमेंट घोषित करने पर बोर्ड द्वारा विचार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हरियाणा ओपन स्कूल को फिर से सक्रिय करने के लिए मंथन किया जा रहा है. पढ़ाई छोड़ चुके युवाओं को फिर से पढ़ाई से जोड़ने के लिए शिक्षा बोर्ड ने ओपन बोर्ड को री-लॉन्च करने का निर्णय लिया है. इसकी रिलॉचिंग को लेकर आधिकारिक मंथन कर व्यवस्थाओं को शीघ्र ही अमलीजामा पहनाया जाएगा. प्राथमिक योजना के तहत हर जिले में स्टडी सेंटर खोले जाएंगे. (Haryana Open School)

ये भी पढ़ें:हरियाणा में सर्दी का कहर! सभी स्कूलों में 21 जनवरी तक बढ़ी छुट्टियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details