भिवानी: राज्य के बोर्ड और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों की इंतजार की घड़ी समाप्त हो गयी है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा की डेट जारी कर दी है. डेट शीट जल्द ही बोर्ड के वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी.
परीक्षा की तिथि घोषित: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव और सचिव ज्योति मित्तल ने बताया कि 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 24 मार्च तक चलेंगी. 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से दो अप्रैल तक होगी. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त डीएलएड की परीक्षाएं भी 27 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च तक चलेगी. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सभी परीक्षाएं एक ही सत्र में दोपहर साढ़े बारह बजे से साढ़े तीन बजे तक आयोजित की जाएगी.
25 प्रतिशत प्रश्न ऑब्जेक्टिव होंगे: बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में 25 फीसदी प्रश्र बहुविकल्पीय रहेंगे . प्रत्येक प्रश्र के सही उत्तर पर एक नंबर मिलेंगे. उत्तर पुस्तिकाओं की डिजिटल मार्किंग की जाएगी. डिजिटल मार्किंग से पहले परीक्षार्थियों को मिले अंकों को गिनने में जो समस्या आती थी, उससे मुक्ति मिल जाएगी. बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव के अनुसार डिजिटल मार्किंग से मूल्यांकन की गुणवत्ता बढ़ेगी और परीक्षा परिणाम भी सटीक होंगे.