हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

5वीं और 8वीं बाेर्ड एग्जाम काे लेकर संशय, बोर्ड चेयरमैन बोले- एससीआरटी लेगी निर्णय - हरियाणा स्कूल एजुकेशन बोर्ड

आठवीं और पांचवी कक्षा के एनुअल एग्जाम को लेकर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana School Education Board) का कहना है कि इस बार आठवीं और पांचवी क्लास का एग्जाम पर एससीआरटी निर्णय लेगा कि एग्जाम कौन लेगा.

Haryana School Education Board
हरियाणा स्कूल एजुकेशन बोर्ड

By

Published : Jan 29, 2022, 11:07 AM IST

Updated : Jan 29, 2022, 11:24 AM IST

भिवानी: हरियाणा स्कूल एजुकेशन बोर्ड (Haryana School Education Board) द्वारा आठवीं की परीक्षा लिए जाने वाले मामले में अभी भी संशय बरकरार है. इस वजह से विद्यार्थियों में भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. हालांकि बोर्ड चैयरमैन का इस बारे में कहना है कि आठवीं की परीक्षा बोर्ड नहीं लेगा बल्कि इस पर एससीआरटी निर्णय लेगी कि परीक्षा कौन लेगा.

बोर्ड चैयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि यह मामला न्यायालय में था. कोर्ट में सरकार ने हलफनामा दिया है. बोर्ड चैयरमेन ने बताया कि बोर्ड अब 8वीं की परीक्षा नहीं लेगा लेकिन 8वीं की वार्षिक परीक्षा जरूर होगी. आठवी के साथ- साथ 5वी की भी वार्षिक परीक्षा होगी. इसके लिए एससीआरटी को अधिकृत किया गया है. एससीआरटी निर्णय लेगी की कौन यह परीक्षा लेगा लेकिन इतना जरूर तय है कि एनुअल एग्जाम जरूर होगे.

Last Updated : Jan 29, 2022, 11:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details