भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana School Education Board) के 10वीं और 12वीं के वे परीक्षार्थी जिनका परीक्षा परिणाम पुनर्मूल्यांकन व अंक सुधार के बाद दोबारा घोषित हुआ है. वे अपना नया प्रमाण-पत्र हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड कार्यालय से व्यक्तिगत तौर पर या डाक के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी से बोर्ड कार्यालय से एक सप्ताह के अंदर किसी भी कार्य दिवस में अपना नया प्रमाण-पत्र ले सकते हैं.
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि 10वीं व 12वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद जिन परीक्षार्थियों ने पुनर्मूल्यांकन (10th and 12th revaluation exam result) या पुन:जांच करवाई थी. इसके अतिरिक्त ऐसे परीक्षार्थी जिन्होंने अंक सुधार परीक्षा दी थी और उनके अंकों में संशोधन हुआ है अर्थात अंक बढ़ गए हैं. शिक्षा बोर्ड ने ऐसे परीक्षार्थियों को नए प्रमाण-पत्र देने की सुविधा दी है. इसके लिए वे अपने संबंधित स्कूल से अथॉरिटी पत्र व अपना पुराना प्रमाण-पत्र लेकर आएं. वहीं स्वयंपाठी परीक्षार्थी अपना पुराना प्रमाण-पत्र अपने प्रार्थना पत्र के साथ लेकर आएं. पुराना प्रमाण-पत्र लौटाने पर ही परीक्षार्थी को नया प्रमाण पत्र दिया जाएगा.