भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं व 12वीं की वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट आज घोषित कर दी. बोर्ड द्वारा घोषित डेट शीट के अनुसार 12वीं की कक्षाएं 20 अप्रैल से 18 मई तक चलेंगी और दसवीं कक्षा की परीक्षाएं 22 अप्रैल से 12 मई तक चलेंगी. इन परीक्षाओं में प्रदेश भर के लगभग साढे सात लाख परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर जगबीर सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 20 अप्रैल को 12वीं कक्षा की भौतिकी व अर्थशास्त्र विषयों, 23 अप्रैल को ललित कला, 24 अप्रैल को गणित, 27 अप्रैल को शारीरिक शिक्षा, 29 अप्रैल को गृह विज्ञान, 30 अप्रैल को अंग्रेजी व एक मई को सैन्य विज्ञान नृत्य विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षाओं के दौरान नकल रहित परीक्षाओं के संचालन को लेकर शिक्षा बोर्ड के नकल रोधी उड़न दस्ते तैयार रहेंगे.