भिवानी:हरियाणा में 10वीं के छात्रों को जो परीक्षाएं छूट गई हैं. वो अब नहीं होंगी. जो 4 परीक्षाएं हो गई हैं. उनके आधार पर ही रिजल्ट बनाया जाएगा. इस बात की जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिहं एवं सचिव राजीव प्रसाद ने दी.
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण जो स्थिति उत्पन्न हुई है, उसे देखते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने ये निर्णय लिया है कि दसवीं कक्षा की जिन चार विषयों की परीक्षाएं संचालित हो चुकी है. उनके आधार पर दसवीं का परीक्षा परिणाम तैयार करके घोषित किया जाएगा और ग्यारहवीं कक्षा में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. वहीं दसवीं कक्षा की विज्ञान विषय की परीक्षा संचालित की जाएगी.