भिवानी: HSSC की प्रदेश भर में ली जा रही क्लर्क की परीक्षा को कुछ लोगों ने चांदी कूटने का ज़रिया बना लिया है. ताजा उदाहरण भिवानी में देखने को मिला, जहां एक बस को रोडवेज यानि सरकारी बस का रूप देकर क्लर्क के परीक्षार्थियों से गैरकानूनी तरीके से पैसे कमाकर लूट की जा रही थी. सरकारी बस का रूप देकर अवैध तरीके से सवारी ढोने का काम किया जा रहा था. जिसकी सूचना मिलते ही रोडवेज अधिकारियों ने बस को इम्पाउंड कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
बता दें प्रदेश भर में HSSC (हरियाणा स्टाफ़ सेलेक्शन कमीशन) द्वारा तीन दिन तक क्लर्क की परीक्षा आयोजित करवाई जा रही है. इस परीक्षा में लाखों बच्चों को एक ज़िले से दूसरे ज़िले में जाना पड़ रहा है.
भीड़ के चलते आलम ये है कि बस स्टैण्ड और रेलवे स्टेशनों पर पैर रखने तक की जगह नहीं है. इसी भीड़ और परेशानी को देखकर कुछ बस चालकों ने इसे पैसे कमाने का धंधा बना लिया और वो भी गैरकानूनी तरीके से. ऐसी ही एक बस को भिवानी में टीएम भरत सिंह परमार ने इम्पाउंड किया है.