भिवानी:कोरोना वायरस ने पूरे विश्व में हाहाकार मचा रखा है. इस वायरस से दुनियाभर में मरने वाले लोगों की संख्या 6 हजार को पार गई है. भारत में भी कोरोना वायरस के 114 मामले सामने आ चुके हैं. इस वायरस को लेकर कई तरह की एहतियात बरती जा रही है. इसी बीच हरियाणा रोडवेज विभाग भी इस वायरस को लेकर अलर्ट पर है.
कोरोना वायरस के चलते विभाग की हर बस को धोया जा रहा है. उसके बाद अच्छे से सैनिटाइजर के साथ साफ करके दूसरी जगह भेजा जा रहा है. हालांकि भिवानी में कोरोना वायरस का अभी तक कोई केस नहीं मिला है. कोरोना वायरस के बचाव के लिए रोडवेज विभाग पूरी तरह सावधान है.
रोडवेज विभाग की कर्मशाला में बस धो रहे कर्मचारी मनीष का कहना है कि ये काम आदेशों के तहत किया जा रहा है. हर बस को धोया जा रहा है. उन्होंने बताया कि धोने के बाद भी सैनिटाइजर से उसे अच्छे तरीके से फिर से धोया जा रहा है, ताकि कोरोना का वायरस खत्म हो सके.