भिवानी: प्रदेश सरकार हरियाणा रोडवेज के बेड़े में पर्याप्त बसें होना का दावा करती है, लेकिन इस दावे की जमीनी हकीकत लेघां गांव की छात्राएं बता रही हैं, जिनकी पढ़ाई बसों की कमी की वजह से प्रभावित हो रही है. छात्राओं का आरोप है कि बस की कमी की वजह से उन्हें हर रोज दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
बस की कमी पढ़ाई में डाल रही खलल !
अपनी परेशानी लेकर रोडवेज के जीएम के पास पहुंची लेघा गांव की छात्राओं ने बताया कि वो अपने गांव से भिवानी कॉलेज पढने जाती हैं, लेकिन कॉलेज जाते और आते वक्त उन्हें रोडवेज की बस नहीं मिलती है. कभी बस आती है तो कभी बस में इतनी भीड़ होती है कि वो उसमें खड़ी नहीं हो पाती हैं.