भिवानी: हरियाणा कर्मचारी आयोग की ओर से आयोजित क्लर्क की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए हरियाणा सरकार की ओर से उचित व्यवस्था की गई है. परीक्षार्थियों को आने-जाने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े, इसके लिए रोडवेज विभाग की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है.
रोडवेज विभाग ने चलाई 120 बसें
छात्रों को लाने और उनको छोड़ने के लिए रोडवेज विभाग ने 120 बसों को सड़कों पर उतारा है. ये बसे परीक्षार्थियों की परीक्षा जिस जिले में हो रही है, उसके नजदीक बस स्टॉप तक उन्हें लेकर जाएंगी और उन्हें वापस लेकर आएंगी. समय पर परीक्षार्थी अपने एक्जाम सेंटर तक पहुंचे, इसके लिए रोडवेज विभाग समय का भी ध्यान रखेगा. परीक्षा में परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी रोडवेज कर्मचारियों की छुटिटयां भी रद्द कर दी गई हैं, यहां तक की जिसका सप्ताहिक रेस्ट है, उसका रेस्ट भी इर परीक्षाओं को देखते हुए रद्द कर दिए गए हैं.
वापस लाकर भी छोड़ेंगी बसें
रोडवेज विभाग अंदाजा लगा रहा है कि भिवानी से हजारों की सख्यां में परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए चंडीगढ़, यमुनानगर, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ और हिसार की ओर जाएंगे. परीक्षार्थी ना केवल समय पर पहुंचे बल्कि उनकी यात्रा भी मंगलमय हो इसके लिए उनको समय से ले जाया जाएगा और साथ ही उनको वापस भी लाया जाएगा.
हरियाणा रोडवेज अधिकारी रमेश मोर का बयान ये भी पढे़ं:-प्रशासनिक फेरबदल: 3 IAS और 3 HCS अधिकारियों के नियुक्ति एवं स्थानांतरण आदेश जारी
भिवानी के डीआई रमेश मोर का कहना है कि बसों के लिए विशेष टीम बनाई गई है, जो कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए काम कर रही हैं. किसी को परेशानी ना हो इसके लिए विभाग ने रोडवेज के कर्मचारियों की छुटटी और सप्ताहिक रेस्ट भी बंद कर दिया है. यहां तक की कुछ रुटों की सेवांए बाधित करके स्पेशल पेपर देने वालों को समय पर पहुंचाया जाएगा. इस दिन छुट्टी भी है, ऐसे में छोटे रुटों पर वैसे की सवारियां कम चलती हैं.
बता दें कि 21, 22 और 23 सितंबर को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा क्लर्क भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है. लिखित परीक्षा के सुचारू और पारदर्शी संचालन के लिए परीक्षा केंद्रों के आसपास सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध किए हैं. पूरे प्रदेश भर के 17 जिलों में 1059 केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों की सुरक्षा लिए पुलिस की व्यवस्था की गई है.