हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के एक हजार प्राइवेट स्कूल जल्द हो सकते हैं बंद, छात्रों के लिए बढ़ सकती है परेशानी - etvbharat

हरियाणा में करीब एक हजार प्राइवेट स्कूल बंद होने की कगार पर है लेकिन हुकूमत को इससे कोई फर्क ही नहीं पड़ता. साल 2014 में सत्ता में आई बीजेपी सरकार ने प्राइवेट स्कूलों को कई तरह के वादे किए थे, लेकिन अभी तक उनको पूरा न किए जाने के कारण आज ये स्कूल बंद होने को है.

घनश्याम शर्मा, हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ के जिला प्रधान

By

Published : Apr 4, 2019, 8:16 PM IST

Updated : Apr 4, 2019, 11:35 PM IST

भिवानी: नियमों को ताक पर रखकर और बिना किसी मान्यता के चल रहे प्रदेश भर में एक हजार के करीब प्राइवेट स्कूल बंद होने की कगार पर है. ऐसे में स्कूल संचालक इसको लेकर सरकार को दोषी बता रहे हैं और सफल बचाने के लिए जल्द ही पूरे प्रदेश में गांव गांव में सरकार के खिलाफ भाजपा हटाओ - स्कूल बचाओ नामक रथ यात्रा निकालने का निर्णय लिया.

घनश्याम शर्मा, हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ के जिला प्रधान

हाई कोर्ट के आदेश पर प्रदेश भर में करीब 1000 स्कूल बंद होने को है. ऐसे में हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ सरकार के खिलाफ खड़ा हो जाएगा. संघ के जिला प्रधान घनश्याम शर्मा ने बताया के बीजेपी प्राइवेट स्कूलों को जमीन और भवन में छूट देने के नाम पर सत्ता में आई थी, लेकिन आज सरकार के मंत्री आचार संहिता की बातें कहकर अधिकारियों से मिलने और अधिकारी कोर्ट का हवाला देकर बात करने को तैयार नहीं है. संघ के जिला प्रधान ने कहा कि अगर सरकार हमारी बातों को नहीं मानती है तो हम सड़कों पर आने को मजबूर होंगे. साथ ही प्रदेशभर में सभी प्राइवेट स्कूल संचालक और संघ एकजुट होकर एक यात्रा निकालेंगे, जिसका नाम होगा 'भाजपा हटाओ प्रदेश बचाओ'.

प्रदेशभर में 1000 से गरीब ऐसे स्कूल हैं जो शिक्षा नियमावली के शर्तों या नियमों पर खरे नहीं उतरते खासकर यह स्कूल जमीन की शर्त पूरी नहीं कर सकते हैं. क्योंकि यह स्कूल शहरों में मकानों या छोटे छोटे वाहनों में चलते हैं, जबकि नियम के अनुसार हर स्कूल को बनान के लिए एक उचित माप और पर्याप्त कमरों की संख्या निर्धारित हैं.

Last Updated : Apr 4, 2019, 11:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details