भिवानी: हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सदस्यों ने स्कूल खुलवाने की मांग को लेकर सोमवार को सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा होकर शिक्षा बोर्ड का घेराव किया. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने साथ ही चेतावनी दी कि वो एक मई से हर हाल में अपने स्कूल खोलेंगे और किसी ने बंद किए तो सीएम आवास को घेरेंगे.
हैरानी की बात ये रही कि इस दौरान भारी पुलिस बल की मौजूदगी में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई. बता दें कि, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए जब से स्कूलों की छुट्टी की है, तब से हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोला हुआ है.
इसी के तहत अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक एसोसिएशन ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का घेराव किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हैरानी की बात ये रही कि इस दौरान भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कोरोना नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई गई. सोशल डिस्टेंसिंग नाम की भी कोई चीज देखने को नहीं मिली.
ये भी पढ़ें-रेमडेसिविर की कालाबाजारी का हुआ भांडाफोड़, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
आम आदमी पर सख्ती कर जुर्माना ठोकने वाली पुलिस यहां बेबस थी. चालान या जुर्माना करना तो दूर, एक बार भी सोशल डिस्टेंसिंग रखने की अपील तक नहीं की गई. इस दौरान तीन घंटे धरना देकर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामअवतार शर्मा ने शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह के माध्यम से सीएम के नाम अपना मांगपत्र सौंपा.