हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा पुलिस ने महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के लिए चलाई विशेष मुहिम - हरियाणा पुलिस

Stop Crime Against Women: हरियाणा पुलिस ने महिलाओं के खिलाफ अपराध पर रोक लगाने के लिए एक स्पेशल अभियान चलाया है. हरियाणा पुलिस अब डायल 112 के जरिए महिलाओं को सुरक्षा कवच देगी.

haryana-police-launched-special-campaign-to-stop-crime-against-women-on-dial-112
हरियाणा पुलिस ने महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के लिए चलाई विशेष मुहिम

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 31, 2023, 11:03 PM IST

Updated : Jan 1, 2024, 2:33 PM IST

हरियाणा पुलिस ने महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के लिए विशेष मुहिम.

भिवानी: हरियाणा पुलिस ने क्राइम अगेंस्ट वुमन को रोकने के लिए नई मुहिम चलाई है. इस मुहिम के तहत पुलिस अब डायल 112 में महिलाओं के रजिस्ट्रेशन करवा रही है, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में डेटा होने पर पुलिस जल्द से सम्पर्क कर सके ओर सुरक्षा प्रदान कर सकें. इस मुहिम के तहत पुलिस का कहना है कि उन्होंने शहर के सारे ऑटो के रजिस्ट्रेशन कर लिए हैं और उन्हें यूनिक नंबर भी दिए हैं.

इन नंबर के सहारे सारा डेटा पुलिस के डायल 112 में दर्ज हो चुका है. हरियाणा पुलिस की डायल 112 अब नए रूप में होगी. जनता पर विश्वास कायम कर चुकी डायल 112 अब महिलाओं को और अधिक सुरक्षा मुहैया कराएगी. इस मुहिम के तहत महिलाओं के रजिस्ट्रेशन करवाये जा रहे है, ताकि महिलाओं का डेटा पहले से ही डायल 112 पर अपलोड हो.

किसी भी स्थिति में वो अगर सम्पर्क करती हैं, तो पुलिस को ज्यादा जानकारी हासिल ना करनी पड़े. भिवानी के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि डायल 112 पर अब आपातकाल के समय में अगर कोई महिला कहती है कि मुझे अपने गंतव्य तक जाना है और रास्ता सेफ नहीं है. ऐसे में डायल 112 उससे लगातार संपर्क करती रहेगी. जब तक वो अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच जाती.

बीच में किसी प्रकार से सम्पर्क टूटने की स्थिति में डायल 112 महिला की खोज उसी समय शुरू कर देगी, ताकि क्राइम ना हो सके. एसपी ने बताया कि डायल 112 से संपर्क करके अगर कोई महिला कहती है कि उसे गंतव्य तक जाने के लिए कोई साधन नहीं मिल रहा है और सेफ रास्ता नहीं है. ऐसे में डायल 112 उन्हें छोड़ कर आएगी. वहीं भिवानी की युवतियां कनन, खुशी, हिमांशी व तारिका ने पुलिस के इस मुहिम को खूब बढ़िया बताया है. उन्होंने बताया कि पुलिस की ये मुहिम काफी अच्छी है. इससे उन्हें सुरक्षा मिलेगी और क्राइम भी कम होगा.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में सुरक्षा कड़ी, 'हुड़दंग किया तो जेल में मनाना नए साल का जश्न'

ये भी पढ़ें- न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर चप्पे-चप्पे पर सोनीपत पुलिस की पैनी नजर, हुड़दंगियों से निपटने के लिए विशेष टीम

Last Updated : Jan 1, 2024, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details