भिवानी: हरियाणा पुलिस ने क्राइम अगेंस्ट वुमन को रोकने के लिए नई मुहिम चलाई है. इस मुहिम के तहत पुलिस अब डायल 112 में महिलाओं के रजिस्ट्रेशन करवा रही है, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में डेटा होने पर पुलिस जल्द से सम्पर्क कर सके ओर सुरक्षा प्रदान कर सकें. इस मुहिम के तहत पुलिस का कहना है कि उन्होंने शहर के सारे ऑटो के रजिस्ट्रेशन कर लिए हैं और उन्हें यूनिक नंबर भी दिए हैं.
इन नंबर के सहारे सारा डेटा पुलिस के डायल 112 में दर्ज हो चुका है. हरियाणा पुलिस की डायल 112 अब नए रूप में होगी. जनता पर विश्वास कायम कर चुकी डायल 112 अब महिलाओं को और अधिक सुरक्षा मुहैया कराएगी. इस मुहिम के तहत महिलाओं के रजिस्ट्रेशन करवाये जा रहे है, ताकि महिलाओं का डेटा पहले से ही डायल 112 पर अपलोड हो.
किसी भी स्थिति में वो अगर सम्पर्क करती हैं, तो पुलिस को ज्यादा जानकारी हासिल ना करनी पड़े. भिवानी के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि डायल 112 पर अब आपातकाल के समय में अगर कोई महिला कहती है कि मुझे अपने गंतव्य तक जाना है और रास्ता सेफ नहीं है. ऐसे में डायल 112 उससे लगातार संपर्क करती रहेगी. जब तक वो अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच जाती.