भिवानी:हरियाणा में ग्राम पंचायत, पंचायत समितियों और जिला परिषदों के लिए खाली पड़ी सीटों पर 9 जुलाई को उपचुनाव होंगे. जिला भिवानी के गांव सिकंदरपुर में सरपंच और विभिन्न गांव में 106 पंच पदों के लिए उपचुनाव होगा. उपचुनाव के लिए मतदान केंद्र बना दिए गए हैं. भिवानी के उपायुक्त और जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने बताया कि ग्राम पंचायत में उपचुनाव होने हैं, जिसके लिए मतदान केंद्र बना दिये हैं. खंड बवानीखेड़ा के गांव सिकंदरपुर में सरपंच उप चुनाव के लिए वार्ड नंबर एक से 5 तक राजकीय स्कूल में मतदान केंद्र बनाया गया है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में 9 जुलाई को होगा पंचायती राज संस्थाओं के लिए उपचुनाव, जानें पूरा शेड्यूल
नरेश नरवाल ने बताया कि गांव औरंगनगर में वार्ड नंबर 4 व 6, बड़सी जाटान में वार्ड नंबर 11, भैणी जाटान में वार्ड नंबर 3, भुरटाना में वार्ड नंबर 10, बोहल में वार्ड नंबर 4 से 6, जमालपुर में वार्ड नंबर 9, जमालपुर-द्वितीय में वार्ड नंबर 16, मिलकपुर में वार्ड नंबर 8, पपोसा में वार्ड नंबर 7, पुर में वार्ड नंबर 17, सीपर में वार्ड नंबर 2, सिवाड़ा में वार्ड नंबर 10 व सुखपुरा में वार्ड नंबर 4 के पंच के लिए उप चुनाव होगा, जिसके लिए संबंधित गांव के राजकीय स्कूलों और आंगनबाड़ी सेंटर में पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.
वहीं, उन्होंने बताया कि खंड बहल में गांव अमीनपुर में वार्ड नंबर 6, बैराण में वार्ड नंबर 8, चहड़ खुर्द में वार्ड नंबर 3, 7 व 10, गोकलपुरा में वार्ड नंबर में वार्ड नंबर 2, कासनी कलां में वार्ड नंबर 1 व 9, कासनी खुर्द में वार्ड नंबर 1, मंढोली कलां में वार्ड नंबर 5, नेनसर में वार्ड नंबर 3, पातवान में वार्ड नंबर 6, सेरला में वार्ड नंबर 9 व सिरसी में वार्ड नंबर 2, सुरपुरा कलां के वार्ड नंबर 7 व 9 के पंच पद के लिए भी उप चुनाव होगा. जिसके लिए संबंधित गांवों के राजकीय स्कूलों में मतदान केंद्र स्थापित कर दिए गए हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि खंड भिवानी में गांव अजीतपुर में वार्ड नंबर 2 व 8, धनाना-प्रथम में वार्ड नंबर 11 व द्वितीय में वार्ड नंबर 10, ढ़ाणी चांग में वार्ड नंबर 9, गोरीपुर में वार्ड नंबर 2, हरिपुर में वार्ड नंबर 3, झरवाई में वार्ड नंबर 5, कलिंगा पाना स्वाई में वार्ड नंबर 6, कोंट में वार्ड नंबर 1, खरक कलां खांडयान पाना में वार्ड नंबर 4, खरका कलां राजयाण पाना में वार्ड नंबर 6, मंढ़ाणा में वार्ड नंबर 12, नंगला में वार्ड नंबर 4 व 7 एवं पालुवास में वार्ड नंबर 16 व 17 में पंच पद के लिए मतदान होगा. इसके लिए भी पोलिंग बूध राजकीय स्कूल में बनाए जा चुके हैं.