हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

04 सितम्बर से होगी हरियाणा मुक्त विद्यालय की परीक्षा - सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा

हरियाणा मुक्त विद्यालय की सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा 4 सितम्बर से आयोजित की जाएगी. परीक्षा की तिथि-पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.

04 सितम्बर से शुरु होगी हरियाणा मुक्त विद्यालय की परीक्षा

By

Published : Aug 17, 2019, 12:07 AM IST

भिवानी :हरियाणा मुक्त विद्यालय की सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा 4 सितम्बर से शुरु होगी. परीक्षा की तिथि-पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॅा. जगबीर सिंह और सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि सेकेंडरी की परीक्षाएं 5 सितम्बर से आरंभ होकर 14 सितम्बर तक चलेंगी औऱ सीनियर सेकेंडरी की परीक्षाएं 4 सितम्बर से आरम्भ होकर 19 सितम्बर तक चलेंगी. ये परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित की जाएंगी.

04 सितम्बर से शुरु होगी हरियाणा मुक्त विद्यालय की परीक्षा


सेकेंडरी की परीक्षा के आयोजन का विषय और दिनांक

विषय दिनांक
गणित 5 सितम्बर
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी 7 सितम्बर
संस्कृत/उर्दू/पंजाबी/गृह विज्ञान/शारीरिक शिक्षा/कम्प्यूटर विज्ञान 9 सितम्बर
सामाजिक विज्ञान 10 सितम्बर
अंग्रेजी 12 सितम्बर
हिन्दी 14 सितम्बर


सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा के आयोजन का विषय और दिनांक

विषय दिनांक
अंग्रेजी (कोर)/अंग्रेजी (ऐच्छिक) 4 सितम्बर
गृह विज्ञान 5 सितम्बर
भूगोल/लेखांकन 6 सितम्बर
लोक प्रशासन 7 सितम्बर
कम्प्यूटर साईंस/दर्शन शास्त्र 9 सितम्बर
समाज शास्त्र/जीव विज्ञान 10 सितम्बर
अर्थशास्त्र 11 सितम्बर
पंजाबी/संस्कृत/उर्दू 12 सितम्बर
इतिहास/रसायन विज्ञान 13 सितम्बर
शारीरिक शिक्षा/उद्यमिता 14 सितम्बर
भौतिकी विज्ञान/व्यवसायिक अध्ययन/मनोविज्ञान 16 सितम्बर
राजनीति विज्ञान 17 सितम्बर
गणित 18 सितम्बर
हिन्दी(कोर)/हिन्दी (ऐच्छिक)/हिन्दी कोर के एवज में अंग्रेजी विशेष 19 सितम्बर

ABOUT THE AUTHOR

...view details