भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं क्लास की ओपन स्कूल परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2023 निर्धारित थी. जिसको अब बढ़ा दिया गया है. 10वीं और 12वीं क्लास के लिए हरियाणा ओपन स्कूल परीक्षा 2024 (नई श्रेणी) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 8 दिसंबर 2023 से फिर से शुरू हो गई है. ताकि जो छात्र पंजीकरण से वंचित रह गए थे. वो आवेदन कर सकें.
जिन उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण नहीं कराया है. वो आज से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने बताया है कि कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 8 दिसंबर को फिर से शुरू की जा रही है. जो 17 दिसंबर 2023 को बंद हो जाएगी.
आवेदन के लिए, उम्मीदवारों को ₹1000 की विलंब शुल्क का भुगतान करना होगा. इसके अलावा जो उम्मीदवार पहले ही आवेदन पत्र भर चुके हैं, लेकिन किसी कारणवश आवेदन शुल्क जमा नहीं कर पाए हैं, वो भी इस समयावधि में शुल्क जमा कर सकते हैं. इससे पहले, पंजीकरण करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2023 तक थी. जिसको अब 17 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है.