हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंजाब सरकार को हरियाणा के मंत्री की नसीहत, रॉकेट लॉन्चर हमले को बताया पंजाब सरकार का फेलियर - कृषि मंत्री जेपी दलाल

पंजाब के तरनतारन में पुलिस थाने पर हुए रॉकेट लॉन्चर (rocket launcher attack in Punjab) से हमले के लिए पंजाब सरकार जिम्मेदार है. हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि AAP सरकार अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से नहीं निभा रही है.

Haryana minister JP Dalal on rocket launcher attack in Punjab take action against anti national forces
पंजाब सरकार को हरियाणा के मंत्री की नसीहत: रॉकेट लॉन्चर हमले को बताया पंजाब सरकार का फेलियर, कहा- 'देश विरोधी ताकतों के खिलाफ करें कार्रवाई'

By

Published : Dec 12, 2022, 1:22 PM IST

भिवानी: पंजाब के तरनतारन में पुलिस थाने पर हुए रॉकेट लॉन्चर से (rocket launcher attack in Punjab) हमले पर राजनीति शुरू हो गई है. ​हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने इसे पंजाब सरकार का फेलियर बताया है. उन्होंने कहा कि आप सरकार अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से नहीं निभा रही है. पंजाब के तरनतारन में पुलिस थाने पर हुए रॉकेट लॉन्चर से हमले के लिए पंजाब सरकार जिम्मेदार है. इसके साथ ही उन्होंने पुरानी पेंशन बहाली व फ्री कल्चर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह राज्य की 95 फीसदी आबादी का हक छीनना है.

कृषि मंत्री जेपी दलाल सोमवार को भिवानी स्थित अपने आवास पर जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे. इस दौरान उन्होंने देश व प्रदेश के ताजा राजनीतिक हालातों व मुद्दों पर अपनी राय रखी. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने पंजाब के तरनतारन में हुए आतंकी हमले पर पंजाब सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कई सालों से देश विरोधी ताकतें पंजाब को दहलाने में लगी हैं. दुर्भाग्य से पंजाब में आप सरकार बनी है, जो अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रही है.

पढ़ें:क्या हरियाणा में बदला जायेगा सीएम? मनोहर ने दिया ये जवाब

केंद्र सरकार देश विरोधी ताकतों की बढ़ती घटनाओं से चिंतित है और सतर्क भी है. उन्होंने पंजाब के सीएम भगवंत मान से राजनीति से पहले देश की सोच रखने की अपील करते हुए देश विरोधी ताकतों (take action against anti national forces) को कुचलने को कहा. वहीं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय पार्टी बनने और कांग्रेस की जगह लेकर भाजपा को टक्कर देने के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस खत्म हो चुकी है. ऐसे में कोई दूसरी पार्टी उसकी जगह लेगी. उन्होंने कहा कि हर राज्य में अलग-अलग क्षेत्रीय दल है. आप पार्टी को क्षेत्रीय माने या राष्ट्रीय, पर अभी आप पार्टी को देश में फैलाव के लिए बहुत समय लगेगा.

पढ़ें:भारत जोड़ो यात्रा पर कृषि मंत्री का बयान, कहा- राहुल गांधी कई वर्षों तक जारी रखें यात्रा, देश को जानने-समझने में मिलेगी मदद

देश भर में उठ रहे पूरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि यह फ्री कल्चर और पेंशन देश की 95 फीसदी आबादी का हक छीनती हैं. ऐसी योजनाओं के कारण विकास के बजट में कमी आती है. उन्होंने कहा कि अकेली पेंशन योजना से देश नहीं चल सकता. इसके साथ ही एक साल बाद फिर से किसान संगठनों के सक्रिय होने पर उन्होंने कहा कि पंजाब में चुनाव हारने वाले संगठन अब हरियाणा में फिर से अव्यवस्था फैलाना चाहते हैं. जेपी दलाल ने हरियाणा के किसानों को इनसे सावधान रहने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details