हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जेपी दलाल ने भिवानी के लिए अमेरिका से मंगवाए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स, स्वैच्छिक कोष से दिए 30 लाख रुपये - bhiwani oxygen concentrators

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने अमेरिका से 50 कंसंट्रेटर मंगवाए जो जिला प्रशासन को मिल चुके हैं. उन्होंने 30 लाख रुपये स्वैच्छिक कोष से इसके लिए दिए. जिला प्रशासन ने इसके लिए उनका धन्यवाद किया है.

oxygen concentrators bhiwani
oxygen concentrators bhiwani

By

Published : May 20, 2021, 1:51 PM IST

भिवानी:कृषि मंत्री जेपी दलाल द्वारा कोविड-19 संक्रमित रोगियों के लिए अमेरिका से मंगवाए गए ऑक्सीजन के 50 कंसंट्रेटर भिवानी पहुंच गए हैं. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने रिसीव किए.

गौरतलब है कि बीते दिनों कोरोना वायरस संक्रमण के दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे मामलों के दृष्टिगत ऑक्सीजन की मांग भी बढ़ती जा रही थी. संक्रमित रोगियों को ऑक्सीजन के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा था.

ये भी पढ़ें-भिवानी के 10 लोगों में हुई ब्लैक फंगस की पुष्टि, उपायुक्त ने जिले के सभी मेडिकल स्टोर्स को दिए ये निर्देश

कृषि मंत्री जेपी दलाल जो भिवानी एवं चरखी दादरी जिला के कोविड-19 के प्रबंधन एवं समन्वय के प्रभारी भी हैं. उन्होंने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के सामने आ रही ऑक्सीजन की समस्या को गंभीरता से लेते हुए अपने स्वैच्छिक कोष से 30 लाख रुपए की लागत से अमेरिका से 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगवाए.

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर संक्रमित रोगियों को उपलब्ध करवाने के लिए जिला उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य को भेंट किए गए. उपायुक्त ने बताया कि कृषि मंत्री ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर अमेरिका से मंगवाकर एक सराहनीय कार्य किया है.

ये भी पढ़ें-महामारी में मुनाफाखोरी! रेट तय करने के बाद भी मरीजों से मनमानी वसूली कर रहे निजी अस्पताल

उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को जिले के सरकारी अस्पतालों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में शीघ्र भिजवाया जाएगा, ताकि जरूरतमंद मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध करवाया जा सके. उन्होंने कहा कि कंसंट्रेटर के लिए भिवानी की जनता उनकी आभारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details