हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महिला खिलाड़ी से छेड़छाड़ मामला: संदीप सिंह के इस्तीफे पर बोले भूपेंद्र हुड्डा- मंत्री पद पर रहते निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती - Haryana Sports Minister Sandeep Singh

हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर लगे छेड़छाड़ (Woman Player Molested in Haryana) के आरोप का मामला तूल पकड़ चुका है. पीड़ित खिलाड़ी ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में एफआईआर के लिए शिकायत भी दे दी है. वहीं विपक्ष के नेता भी सरकार पर हमलावर हो गये हैं. इसी बीच पूर्व सीएम और नेता विपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

हरियाणा में महिला खिलाड़ी से छेड़छाड़
हरियाणा में महिला खिलाड़ी से छेड़छाड़

By

Published : Dec 30, 2022, 5:39 PM IST

संदीप सिंह के इस्तीफे पर बोले भूपेंद्र हुड्डा- मंत्री पद पर रहते निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती

भिवानी: हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा (Leader of Opposition Bhupinder Hooda) ने भाजपा सरकार में खेल मंत्री संदीप सिंह पर महिला कोच द्वारा लगाए गए छेड़छाड़ के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी. हुड्डा ने कहा कि मैं पीड़ित से मिलकर पूरा मामला जानूंगा. इस सवाल के जवाब में कि क्या संदीप सिंह को मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. हुड्डा ने कहा कि- पीड़ित खिलाड़ी मुझसे मिलने वाली हैं. मैं उनसे पूरा मामला सुनकर सच्चाई जानूंगा. लेकिन अगर गंभीर मामला है तो निश्चित रूप से मंत्री रहते निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती.

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि उनके पास इनेलो नेता अभय चौटाला का फोन आया था. पीड़ित उनसे मिलकर अपनी समस्या बताएगी तभी वे इस मामले में कांग्रेस का स्टैंड सही तरीके से रख सकेंगे. यह बात नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने भिवानी में कही. भूपेंद्र सिंह हुड्डा पटवारी और कानूनगो के धरने को समर्थन देने के लिए भिवानी पहुंचे थे. इसके अलावा दिव्यांग अधिकार अधिनियम-2016 को लेकर कई माह से धरना दे रहे दिव्यांगों और दो साल से धरना दे रहे बर्खास्त पीटीआई के बीच पहुंचकर उन्होंने उनका समर्थन किया.

ये भी पढ़ें-महिला नेशनल एथलीट छेड़छाड़ मामला: खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज

हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर महिला एथलीट ने गुरुवार को छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. महिला खिलाड़ी शुक्रवार को चंडीगढ़ पुलिस हेडक्वार्टर पहुंची और संदीप सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए शिकायत दी. शिकायत दर्ज कराने के बाद पीड़िता ने कहा कि खेलमंत्री ने देश को शर्मसार किया है. महिला एथलीट का कहना था कि खेल मंत्री ने पहले तो उन्हें अपने आवास में बुलाया फिर उनके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की. पीड़ित महिला एथलीट का कहना है कि खेल मंत्री संदीप सिंह (Haryana Sports Minister Sandeep Singh) ने इंस्टाग्राम के जरिए उससे कॉन्टेक्ट किया था.

इस मामले में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) नेता अभय चौटाला ने कहा कि सीएम को तुरन्त संज्ञान लेना चहिए और मंत्री को बर्खास्त करना चहिए. उन्होंने कहा कि अगर मंत्री खिलाड़ियों के साथ ऐसा व्यवहार करेंगे तो कैसे मेडल मिलेंगे. अगर मंत्री को बर्खास्त नहीं करते तो स्पोर्ट्स के सभी लोगों से बात करूंगा. अभय चौटाला ने कहा इस मामले में तुरन्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि, 'इस मामले में मैंने भूपेंद्र हुड्डा से भी बात की है और सीएम से भी कार्रवाई करने की मांग करूंगा. मेरी मांग है कि संदीप सिंह को बर्खास्त करके सरकार एसआईटी बनाकर जांच करवाए.

ये भी पढ़ें-नेशनल एथलीट ने हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, अभय चौटाला ने की बर्खास्त करने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details