भिवानी: हरियाणा में पिछले काफी समय से किसान सुंडी से खराब हुई फसलों का मुआवजा लेने के लिए लगातार धरने पर बैठे है. ऐसे में रविवार को हरियाणा किसान मंच के एक प्रतिनिधि मंडल ने कृषि मंत्री जेपी दलाल से भिवानी निवास पर मुलाकात की. जिसके बाद कृषि मंत्री ने किसानों को जल्द मुआवजा राशि दिलवाने का आश्वासन (JP Dalal on bad crop compensation) दिया. जिसपर हरियाणा किसान मंच ने धरना समाप्त करने का ऐलान कर दिया है. हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि पिछले साल सुंडी से प्रभावित हुई सरसों, बाजरा व कपास की फसल की मुआवजा राशि शीघ्र ही किसानों के खातों में आएगी.
इसी प्रकार से करीब 545 करोड़ रुपए खराबे के तौर पर किसानों के खाते ही बहुत जल्द (bad crop compensation in Haryana) आएंगे, जिनकी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश का कृषि विभाग किसानों के हक के लिए उनके वकील के तौर पर लड़ाई लड़ रहा है. किसानों को किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है. कृषि मंत्री रविवार को भिवानी सेक्टर-13 में अपने निवास पर सिरसा से आए हरियाणा किसान मंच के एक प्रतिनिधि मंडल के साथ बातचीत करने के दौरान यह जानकारी दे रहे थे.
ये भी पढ़ें-सीएम मनोहर लाल ने मानेसर में ESI के 500 बेड के अस्पताल का किया शिलान्यास, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भी रहे मौजूद
कृषि मंत्री ने हरियाणा किसान मंच के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि प्रदेश के किसी भी हिस्से के किसान के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. किसान को उनकी खराब हुई फसल का पूरा मुआवजा दिलवाया जाएगा. जिसके लिए बड़ी से बड़ी लड़ाई लड़ी जाएगी. उन्होंने कहा कि पूरे देश में हरियाणा एक पहला प्रदेश है, जहां पर बीमा कंपनी ने कोई मुनाफा नहीं कमाया और किसानों को क्लेम का पूरा पैसा दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के साथ हर समय खड़ी है. जब-जब फसल किसी तरह से खराब हुई है, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विशेष गिरदावरी के आदेश दिए हैं.
जेपी दलाल ने कहा कि पिछले साल भी किसानों ने जिन फसलों का बीमा नहीं करवाया था, उनकी गिरदावरी करवाई गई है. ऐसे में किसानों के लिए करीब 545 करोड़ रुपए मुआवजा राशि मंजूर की गई है, जो शीघ्र ही किसानों के खातों में डाली जाएगी. इसी प्रकार से लाल सुंडी से प्रभावित सरसों, बाजरा व कपास की सुंडी से प्रभावित फसलों के लिए मुआवजा राशि दी जाएगी, जो करीब 800 करोड़ रुपए है. इस दौरान हरियाणा किसान मंच से प्रदेश अध्यक्ष प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा, जिलाध्यक्ष लखा सिंह अलीकां ने कहा कि कृषि मंत्री ने उनको आश्वास्त किया है कि उनका पैसा जल्द दिलवाया जाएगा. इस दौरान उन्होंने कृषि मंत्री के सामने उनके किसान संगठन द्वारा सिरसा में दिए जा रहे धरने को समाप्त करने की घोषणा (Haryana Kisan Manch Finished protest) की.
ये भी पढ़ें-हरियाणा एक्सटेंशन लेक्चरर एसोसिएशन का 16 फरवरी को महाआंदोलन, सीएम आवास का करेंगे घेराव
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP