भिवानी: 3 और 4 दिसंबर को हरियाणा HTET की परीक्षा (HTET Exam on december in Haryana) प्रदेशभर में आयोजित की जाएगी. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के संयुक्त सचिव डॉ. पवन कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके परीक्षा को लेकर तमाम जानकारियां साझा की. उन्होंने बताया कि HTET परीक्षा में करीब 3 लाख 17 हजार विद्यार्थी परिक्षा देंगे. HTET की परिक्षा को पूरी तरह से नकल रहित करवाने के लिए हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.
वहीं संयुक्त सचिव ने सितंबर-2022 में हुई 10वीं और 12वीं कक्षा की रेगुलर व ओपन परीक्षा के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बुधवार को रेगुलर और ओपन परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया. छात्र परिक्षा परिणाम को www.bseh.org.in पर देख सकते हैं. डॉ. पवन कुमार ने बताया कि यह परीक्षा 29 सितंबर से 17 अक्टूबर से प्रदेशभर के 44 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. जिसमें 27 हजार 242 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था. इस परीक्षा में 17 हजार 883 छात्र और 9 हजार 359 छात्राएं शामिल थी.
शिक्षा बोर्ड संयुक्त सचिव डॉ. पवन कुमार ने बताया कि रेगुलर परीक्षार्थियों की 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 46.52 फीसदी रहा. परीक्षा में 8 हजार 559 परिक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. जिनमें से 3982 परीक्षार्थियों ने परीक्षा को पास किया था. साथ ही बताया कि 12वीं कक्षा का परिणाम 60.14 फीसदी रहा. इस परीक्षा में 5612 परिक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था और 3375 परिक्षार्थियों ने परीक्षा को पास किया.
बोर्ड के संयुक्त सचिव ने बताया कि जिन परीक्षार्थियों को अपनी उत्तरपुस्तिका की जांच करानी है तो वह निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि 850 रुपये बिना देरी शुल्क ऑनलाइन आवेदन की तिथि 17 नवंबर से एक दिसम्बर निर्धारित की गई है. इसके अलावा 100 रुपये देरी शुल्क सहित 2 से 6 दिसंबर तक, 300 रुपये देरी शुल्क सहित 7 से 9 दिसंबर और एक हजार रूपये देरी शुल्क सहित 10 से 12 दिसंबर तक पंजीकरण कर सकते है.
ये भी पढ़ेंःHTET 2022: एक से अधिक बार आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को मिला एक और आखिरी मौका