हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

वीरवार को भिवानी में मिले 10 नए मरीज, 32 हुई एक्टिव मरीजों की संख्या - हरियाणा हेल्थ बुलेटिन

हरियाणा में कोरोना (Corona in Haryana) की रफ्तार धीरे-धीरे कम होती नजर आ रही है. वहीं भिवानी में कोरोना के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. वीरवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक जिले में 10 नए मरीज सामने आए हैं.

Corona in Haryana
Corona in Haryana

By

Published : Mar 10, 2022, 10:10 PM IST

भिवानी: हरियाणा में कोरोना (Corona in Haryana) की रफ्तार धीरे-धीरे कम होती नजर आ रही है. वहीं भिवानी में कोरोना के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. वीरवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक जिले में 10 नए मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा 3 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं. जिन्हें 7 दिन होम क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए हैं. वीरवार को जिले में कोरोना के 32 एक्टिव केस हो गए हैं.

जिले में कोरोना के 7 एक्टिव केस भिवानी शहर से तो 25 ग्रामीण क्षेत्र से हैं. वीरवार को जिले के 1150 लोगों के कोरोना सैंपल लिए हैं. इस बारे में सिविल सर्जन डॉक्टर रघुबीर शांडिल्य ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना के 26442 केस मिल चुके हैं. उनमें से 25744 मरीज ठीक हो चुके हैं और 666 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसलिए अब जिले में कोरोना के 32 एक्टिव केस हैं.

सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों में 30 मरीज होम आइसोलेट रहकर अपना उपचार करा रहे हैं. इसके अलावा एक मरीज शहर के ईएसआई अस्पताल और 1 मरीज दिल्ली के निजी अस्पताल में उपचाराधीन है. जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक कोरोना के जो सैंपल लिए गए हैं. उनमें से 1011 सैंपलों की रिपोर्ट आनी अभी बाकि है. अब जिले में कोरोना के 32 एक्टिव केस होने से विभाग ने सभी कंटेनमेट जोन खत्म कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें- अनुसूचित जाति के खिलाड़ियों को मिलेगी स्कॉलरशिप, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

इसके अलावा जिले में इन दिनों कोरोना के जो मरीज मिले हैं. उनमें 559 मरीजों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज तो 2851 मरीजों को कोरोना की दोनों डोज लग चुकी थी. वहीं 618 मरीज ऐसे मिले हैं. जिन्होंने कोरोना का एक भी टीका नहीं लगवाया था. इसके अलावा जिले में कोरोना की दूसरी लहर की तरह अब जिले के ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के मरीजों की संख्या अधिक है और वीरवार को इसमें 18 केस ग्रामीण क्षेत्र में शहर से ज्यादा एक्टिव हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details