हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

HSSC ने किया ग्राम सचिव परीक्षा की तारीख का ऐलान, इस दिन होंगे एग्जाम - हरियाणा ग्राम सचिव एग्जाम डेट

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ग्राम सचिव की परीक्षा 9 और 10 जनवरी को लेगा. इसके लिए भिवानी में 53 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

haryana gram schaiv examination date
HSSC ने किया ग्राम सचिव परीक्षा की तारीख का ऐलान, इस दिन होंगे एग्जाम

By

Published : Dec 9, 2020, 2:27 PM IST

भिवानी:कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 9-10 जनवरी को ग्राम सचिव की परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए भिवानी में 36 जगहों पर 53 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा को शांतिपूर्वक संपन्न करवाने को लेकर उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने अतिरिक्त उपायुक्त राहुल नरवाल को ओवरऑल इंचार्ज और एसडीएम महेश कुमार को सभी परीक्षा केंद्र चेक करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है.

उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा केंद्र और प्रत्येक रूम के बाहर वहां पर ड्यूटी देने वाले परीक्षा केंद्र अधीक्षक और कर्मचारियों के नाम की सूची लगाई जाए. उन्होंने कहा कि ड्यूटी देने वाले सभी कर्मचारियों को फोटो आईकार्ड जारी किए जाएंगे. साथ ही उन्होंने ये भी निर्देश दिए कि किसी भी कर्मचारी को अपने साथ मोबाइल लेकर जाने की इजाजत नहीं होगी.

उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा के दौरान कोविड-19 के चलते जारी एसओपी की पालना की जाएगी. इस दौरान कर्मचारी चयन आयोग से पहुंचे परीक्षा नियंत्रक दलजीत सिंह एचसीएस ने बताया कि कोविड-19 महामारी संक्रमण से बचाव के चलते प्रत्येक रूम में 15 परीक्षार्थियों के बैठने की सिटिंग प्लान बनाया गया है. जिले में करीब 40 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. उन्होंने बताया कि सुबह 10.30 बजे 12 बजे तक और शाम के 3.30 बजे से 4.30 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details