भिवानी:जिला के गांव कैरू में हरियाणा प्रगति रैली का आयोजन किया गया. रैली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर करोंंड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी. इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
24 घंटे मिलेगी हर गांव को बिजली
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में अगले तीन सालों के दौरान 6 क्रम से छोटे साइज की सभी सड़कों का निर्माण किया जाएगा. लगभग तीन हजार किलोमीटर सड़कें तैयारी की जाएगी. जिससे प्रदेश के हर छोटे-बड़े गांव न केवल आपस में जुड़ेंगे, बल्कि गांवों को शहरों से भी इन सड़कों के माध्यम से जोड़ा जाएगा. हरियाणा प्रदेश में अगले एक साल में दौरान 24 घंटे बिजली दी जाएगी. प्रदेश के 6500 गांवों में से 4500 गांवों में फिलहाल 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है. अगले एक साल में हरियाणा प्रदेश 24 घंटे बिजली देने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा.
2022 तक हर घर को मिलेगा जल
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि हरियाणा प्रदेश में गरीबी रेखा की सीमा एक लाख 20 हजार रुपये से बढ़कर 1 लाख 80 हजार रुपये कर दी गई है. मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत 13 लाख परिवार ऑनलाईन पंजीकरण करवा चुके हैं, जिन्हे 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. 30 जून 2022 तक हरियाणा प्रदेश की हर घर की रसोई में नल से पानी पहुंचाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के हर विधायक से उनके हलके में विकास कार्यो के लिए 10 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट बनाकर मुख्यमंत्री को सौंपने का आह्वान किया.