भिवानी: हरियाणा सरकार ने प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं और बिजली विभाग को सीधा लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए डिमांड साइड मैनेजमेंट एसी स्कीम (Demand Side Management AC Scheme) की शुरूआत की है. इस योजना के तहत बिजली विभाग बिजली उपभोक्ताओं के पुराने एसी बदलने और नए एसी को लगाने के लिए 50 से 60 प्रतिशत तक सब्सिडी तक कम बिजली खपत वाले फाईव स्टार के उच्च गुणवत्ता के एसी उपभोक्ताओं को देगा. जिससे न केवल उपभोक्ताओं का बिजली का बिल कम आएगा, बल्कि बिजली विभाग पर भी ज्यादा बिजली उत्पादन करने का बोझ घटेगा.
प्रतिवर्ष करोड़ों यूनिट बिजली की होगी बचत
गौरतलब है कि पिछले पांच वर्षो में हरियाणा प्रदेश में बिजली की खपत 33 प्रतिशत बढ़ी है और बिजली उपभोक्ताओं की संख्या 41 प्रतिशत बढ़ी हैं. ऐसे में बिजली खपत को कम करने की दिशा में विभाग ने ये कदम उठाया है. इससे प्रतिवर्ष करोड़ों यूनिट बिजली की बचत होगी. इसके लिए बिजली विभाग ने एसी बनाने वाली तीन बड़ी कंपनियों से करार किया है, जो हरियाणा प्रदेश में 1.05 लाख टन एसी उपलब्ध करवाएंगे.
ये भी पढ़ें:दक्षिण हरियाणा के किसानों ने धान की जगह इस फसल की खेती पर दिया जोर, बढ़ी कमाई
बिजली विभाग की इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए भिवानी के सैक्शन इंजीनियर राहुल सांगवान ने बताया कि बिजली विभाग ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं के लिए ये योजना निकाली है. इसके तहत बिजली उपभोक्ता तीन पुराने एसी को बदलवाने और एक नया एसी लेने का पात्र होगा. इस योजना के लिए 14 अगस्त तक विभाग की वैबसाईट पर दिए लिंक acreplacement.dhbvn.rrb.in पर आवेदन कर सकता है. इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पुराने एसी को बदलवाने पर 8 हजार रूपये की सब्सिडी और नया एसी लगवाने के लिए 4 हजार रूपये की सब्सिडी दी जाएगी.