हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना काल में सरकार का सराहनीय कदम, घर बैठे बच्चों को इस तरह से मिल रहा मिड-डे-मील का राशन - कोरोना काल सरकार बच्चे घर मिड-डे-मील

ग्रामीण इलाकों में स्कूली बच्चे कोरोना वायरस की चपेट में न आए इसके लिए हरियाणा सरकार ने एक और सराहनीय कदम उठाते हुए बच्चों को घर पर ही मिड-डे-मील देने का फैसला किया है. सरकार के इस फैसले के बाद सिर्फ भिवानी जिले में 23 हजार से ज्यादा बच्चों को मिड-डे-मील की सुविधा का लाभ मिल रहा है.

bhiwani school children mid-day meals home
भिवानी के 23 हजार 398 बच्चों को मिड-डे-मील की सुविधा का लाभ दिया जा रहा है.

By

Published : Jun 4, 2021, 5:26 PM IST

भिवानी: कोरोना वायरस(Corona virus) को ध्यान में रखते हुए स्कूली बच्चों को दिए जाने वाला मिड-डे-मील(Midday Meal) अब प्रदेश सरकार की हिदायत अनुसार घर पर पहुंचाया जा रहा है, ताकि महामारी के इस दौर में कोई भी बच्चा भूखा ना सोए. बीईओ आनंद शर्मा ने बताया कि अभी भिवानी जिले में आठवीं तक के बच्चों 23 हजार 398 बच्चों को मिड-डे-मील की सुविधा का लाभ दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा सरकार उठाएगी कोरोना से अनाथ हुए बच्चों की जिम्मेदारी, सीएम ने की ये घोषणाएं

भिवानी के खंड शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने बताया कि बच्चों को कक्षा के हिसाब से दो भाग प्राइमरी विंग और अपर प्राइमरी विंग में विभाजित किया गया है. प्राइमरी विंग में 14 हजार 275 बच्चें है, इन बच्चों को अप्रैल महीने के 15 दिनों के हिसाब से एक किलो 500 ग्राम गेहूं और चावल दिया जाएगा, जिसमें 45 प्रतिशत गेहूं और 55 प्रतिशत चावल दिया जाएगा. इसके साथ-साथ कुकिंग कॉस्ट(Cooking Cost) के पैसे भी बच्चों के खाते में सीधे ट्रांसफर किए जाएंगे, जो कि प्राइमरी विंग के लिए बच्चों को कुकिंग कोस्ट के 15 दिन के 74.5 पैसे दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:अनाथ दिव्यांग का दर्दः जिन्होंने गोद लिया उनकी कोरोना से हो गई मौत, अब सरकार ने उठाया ये कदम

वहीं अपर प्राइमरी विंग में कक्षा छठी से आठवीं तक के 9 हजार 123 बच्चों को 15 दिन के दो किलो 250 ग्राम गेहूं और चावल दिए जा रहे हैं. इसमें भी 45 प्रतिशत गेहूं और 55 प्रतिशत चावल बच्चों को दिया जाएगा. इसके साथ-साथ बच्चों को कुकिंग कॉस्ट के हिसाब से इस वर्ग में 15 दिन के 111.75 पैसे बच्चों के खाते में डाले जाएंगे. इस दौरान मिड-डे-मील स्कूल प्रभारी और मिड-डे-मील वर्कर बच्चों के घर-घर राशन उपलब्ध करवाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details