हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Lathicharge on Farmers: लाठीचार्ज के विरोध में किसानों का प्रदर्शन, गिरफ्तारी पर सरकार को दी ये चेतावनी - Bharatiya Kisan Union

कुरुक्षेत्र के शाहबाद में किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में किसान सरकार के खिलाफ एकजुट होकर मोर्चा खोलने की तैयारी में हैं. प्रदर्शनकारी किसानों (Farmers Protest in Bhiwani ) ने गिरफ्तार किए गए किसानों की रिहाई की मांग करते हुए सरकार को चेतावनी दी है.

Farmers Protest in Bhiwani
किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में किसानों का प्रदर्शन

By

Published : Jun 7, 2023, 1:58 PM IST

भिवानी: हरियाणा में सूरजमुखी की एमएसपी पर खरीद किए जाने की मांग को लेकर कुरुक्षेत्र के शाहबाद में धरनारत्त किसानों पर लाठीचार्ज व किसानों की गिरफ्तारियों के विरोध में किसान एकजुट होना शुरू हो गए हैं. विभिन्न स्थानों पर किसान विरोध स्वरूप पुतले फूंक कर रोष जता रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान राकेश आर्य के नेतृत्व में भिवानी-दादरी रोड पर स्थित कितलाना टोल प्लाजा पर प्रदर्शन कर रोष जताया.


जानकारी के अनुसार भिवानी व दादरी के किसानों ने संयुक्त रूप से भाजपा सरकार का पुतला फूंक कर रोष जताया. इस दौरान किसानों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों ने चेतावनी दी कि यदि गिरफ्तार किए गए किसानों की जल्द से जल्द रिहाई नहीं की गई तो प्रदेश भर के किसान विभिन्न हाईवे जाम करेंगे. इस मौके पर भाकियू जिला प्रधान राकेश आर्य ने कहा कि सूरजमुखी का बीज न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद नहीं करने पर किसान खासे नाराज थे.

ये भी पढ़ें :किसानों के प्रदर्शन पर हरियाणा के कृषि मंत्री का बया बयान- कुछ लोग किसान के नाम पर कर रहे राजनीति

जिसके विरोध में वे शाहबाद में धरने पर बैठे थे. लेकिन प्रशासन ने सरकार के इशारे पर किसानों के साथ तानाशाही पूर्ण रवैया अपनाते हुए उन पर लाठीचार्ज कर दिया. जिससे एक किसान की मौत हो गई तथा अनेक किसान घायल हो गए. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बहुत से किसानों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके बारे में अभी तक जानकारी नहीं है कि उन्हें गिरफ्तार कर कहां ले जाया गया है. इनमें भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चंढूनी भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें :जीटी रोड जाम कर बैठे किसानों पर पुलिस ने चलाई लाठी, वाटर कैनन का भी इस्तेमाल, 30 से ज्यादा लोग हिरासत में

आर्य ने कहा कि सूरजमुखी के बीज का न्यूनतम समर्थन मूल्य 6 हजार 400 रुपये प्रति क्विंटल है, लेकिन मजबूरी में उन्हें बाजार में 4 हजार रुपये प्रति क्विंटल पर इसे बेचना पड़ रहा है. जिसके चलते किसानों को खासा नुकसान उठाना पड़ा रहा है. इसी के विरोध में किसान धरना दे रहे थे. सरकार ने अन्नदाताओं पर लाठीचार्ज कर लोकतंत्र पर प्रहार करने का काम किया है. आर्य ने बताया कि मंगलवार रात को निमड़ीवाली धरना से उन्हें भी गिरफ्तार किया गया था और उन्हें बुधवार सुबह छोड़ा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details