भिवानी:सहायक कृषि अभियंता नसीब सिंह धनखड़ और कृषि विकास अधिकारी तरूण कुमार ने मंगलवार को जैमको एनर्जी लिमेटिड पावर प्लांट दिनोद का दौरा किया और पावर प्लांट के अधिकारियों से पराली का अधिक से अधिक मूल्य देने के बारे में बात की ताकि किसानों को फायदा हो सके.
इस दौरान कृषि अधिकारियों ने प्लांट के सहायक प्रबंधक नरेंद्र पानु से पराली की खपत और पराली की खरीद के बारे में विस्तार से चर्चा की. पानू ने सहायक कृषि अभियंता धनखड़ को बताया कि इस पावर प्लांट को सालाना 80 हजार मीट्रिक टन एग्रीकल्चर वैस्ट (सरसों का तुड़ा, धान की पराली, ग्वार का तूड़ा, चने का तूड़ा) की आवश्यकता पड़ती है, लेकिन सालाना सिर्फ 55 हजार मीट्रिक टन एग्रीकल्चर वैस्ट की ही आपूर्ति हो पाती है, जिससे लगभग 25 हजार मीट्रिक टन एग्रीकल्चर वैस्ट की कमी रहती है. किसान 225 से 240 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से अपने धान की पराली बारीक टुकड़ों मे काटकर इस पावर प्लांट मे बेच सकते हैं.