भिवानी: बीजेपी ने आगामी चुनाव को देख कर तैयारी शुरू कर दी है. हाल ही में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने संगठन के पदाधिकारियों की नियुक्ति की है. कई जिले में नये जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की गयी है. भिवानी में भी नवनियुक्त जिला अध्यक्ष और बीजपी युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मुकेश गौड़ ने पार्टी की तैयारी को लेकर मीडिया से बात की.
जीत का दावा: भिवानी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मुकेश गौड़ ने मीडिया से बात करते दावा किया कि विधानसभा चुनाव के दौरान इस बार भिवानी की सभी चार सीट पर बीजेपी चुनाव जीतेगी. उन्होंने कहा कि वे संगठन की मजबूती के लिए काम कर रहे हैं तथा प्रदेश हाईकमान के आदेशों पर जीत के मूल मंत्र को अपनाते हुए आने वाले दिनों में काम करेंगे. मुकेश गौड़ ने बताया कि 20 जनवरी तक प्रदेश के सभी जिला अध्यक्ष अपने जिले का संगठन तैयार कर लेंगे तथा नई कार्यकारिणी के साथ मजबूती से चुनाव की तैयारियों में जुट जाएंगे. उन्होंने कहा कि नई नियुक्तियों में युवाओं को जोड़ा जाएगा.
चुनाव लड़ने की इच्छा: नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मुकेश गौड ने यह भी दावा किया कि पिछले विधानसभा चुनाव से पूर्व वे 5 सालों से तोशाम विधानसभा से चुनाव की तैयारी कर रहे थे. परन्तु पार्टी ने किसी ओर नेता को तोशाम से कैंडीडेट बना दिया. नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ने साफ किया कि उनकी भी अन्य नेताओं की तर्ज पर टिकट की इच्छा है तथा वे किरण चौधरी जैसी बड़ी कैंडीडेट को तोशाम से हराने की इच्छा रखते है. हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि टिकट का अंतिम फैसला पार्टी का होगा, जो सभी को सर्वमान्य होगा.