भिवानी: हरियाणा बोर्ड परीक्षा 10वीं और 12वीं में प्रदेश की सरकारी स्कूलों का परीक्षा परिणाम कम रहना हरियाणा शिक्षा विभाग के लिए चिंता का विषय है. सरकारी स्कूलों की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं. ऐसे में अब बोर्ड परीक्षा परिणामों को बेहतर बनाने के लिए मंथन शुरू हो गया है. बोर्ड ने 60 फीसदी से कम परीक्षा परिणाम रहने वाले सभी स्कूलों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं. इन स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षण देकर परीक्षा परिणाम बेहतर करने की कवायद की जाएगी.
हरियाणा शिक्षा विभाग ने विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किए गए 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों को लेकर गंभीरता दिखाई है. परिणामों की घोषणा के साथ ही नोटिस जारी किया गया है कि जिन विद्यालयों का परीक्षा परिणाम 60 फीसदी से कम है, उनकी सूची तैयार की जाए. ऐसे विद्यालयों के शिक्षकों को परिणाम सुधारने के लिए प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए गए हैं. विभाग ने प्रदेश के ऐसे सभी स्कूलों से परीक्षा परिणामों की सूची मंगवाई है.
पढ़ें :हरियाणा में 10वीं की परीक्षा में इस सरकारी स्कूल का परिणाम रहा शून्य, प्रिंसिपल को नोटिस जारी
सूची नहीं भेजने वाले स्कूलों को भी सख्त हिदायतें जारी की गई हैं. विभाग द्वारा प्रशिक्षण के दौरान स्कूलों के शिक्षकों को नई तकनीकों एवम प्रविधियों से अवगत करवाया जाएगा. यह तकनीक वो तकनीक होंगी, जिनसे परीक्षा परिणामों को बेहतर बनाया जा सकेगा. कई स्कूलों का परीक्षा परिणाम बोर्ड परीक्षाओं में कमतर आंका गया है, जबकि भारी-भरकम राशि केवल वेतन और अन्य मदों पर ही खर्च की जाती है.