भिवानी:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड इस बार परीक्षा ड्यूटी नहीं देने वाले अध्यापकों पर सख्ती बरतने के मूड में है, विद्यालय बोर्ड ने ऐसे अध्यापकों, सूपरवाइजर और सुप्रिडेंट पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाने का निर्देश दिए हैं.
इस बारे में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने जानकारी दी कि प्राइवेट स्कूलों के अध्यापकों को सरकारी स्कूलों और सरकारी स्कूलों के अध्यापकों को प्राइवेट स्कूलों में परीक्षा ड्यूटी में लगाया जाएगा, ताकि नकल रहित परीक्षाओं के संचालन में सफलता मिल सके.
ये पढ़ें-हरियाणा विद्यालय बोर्ड ने की 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाओं के तारीखों की घोषणा
नकल करवाने वाले अध्यापकों पर होगी सख्त कार्रवाई
डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि जो शिक्षक नकल करवाता हुआ पाया जाएगा. वो अध्यापकों को जुर्माने के अलावा दंडात्मक तौर पर उनके ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव के दौरान भी उन्हें नेगेटिव मार्किंग दी जाएगी.