भिवानी:अगर आप हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के तहत पढ़ते है तो आपके लिए अच्छी खबर है. शिक्षा बोर्ड ने वार्षिक परीक्षाओं में टॉप-10 रहने वाले बच्चों को दूसरे बच्चों के लिए प्रेरणा के तौर पर जिला स्तर पर सम्मानित करने तथा यादगार के तौर पर शिक्षा बोर्ड में उनसे एक-एक पौधा लगवाने की मुहिम शुरू की है.
इस मुहिम की शुरूआत की
पहली बार सम्मान पाने वाले बच्चों ने शिक्षा बोर्ड सचिव द्वारा शुरू की गई इस मुहिम की सराहना की है. बोर्ड के सचिव राजीव प्रसाद ने बैंकों के केवाईसी की तर्ज पर केवाईबी यानि नो योर बोर्ड (अपने बोर्ड को जाने) मुहिम की शुरुआत की है.
हरियाणा शिक्षा बोर्ड की सहरानीय कदम, क्लिक कर देखें वीडियो टॉप करने वाले विद्यार्थियों से करवाया जाएगा पौधारोपण
इस मुहिम के तहत मार्च-2019 की वार्षिक परीक्षा के सभी संकायो में जिला भर में टॉप रहे 10-10 बच्चों को सम्मानित कर उनसे बोर्ड परिसर में एक-एक पौधा लगवाया गया. इस केवाईबी के तहत छात्र-छात्राओं को बोर्ड परिसर का भ्रमण भी करवाया गया.
अन्य बच्चों को प्रेरित करने के लिए किया जाएगा सम्मानित
इस मुहिम के तहत जिला भर को टॉप-10 बच्चों को अन्य बच्चों को प्रेरणा करने के रूप में सम्मानित करने, शिक्षा बोर्ड की कार्यशैली से अवगत करवाने और यादगार के रूप में यहां पर उनके द्वारा पौधारोपण करवाया गया है.