हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नकलरोधी परीक्षाओं के संचालन के लिए हरियाणा शिक्षा बोर्ड की विशेष तैयारी, जानें क्या-क्या हैं इंतजाम

हरियाणा में परीक्षाओं को नकलरोधी तरीके से संचालित करने के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. जिसके चलते इस बार परीक्षाओं के दौरान हाइटेक टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाएगा.

board examinations in Haryana
board examinations in Haryana

By

Published : Mar 28, 2022, 7:43 PM IST

भिवानी: प्रदेश में 30 मार्च से 10वीं व 12वीं परीक्षाएं प्रारंभ होने (board examinations in Haryana) जा रही हैं. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली इन परीक्षाओं को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड इन परीक्षाओं के नकल रहित संचालन के लिए हाइटेक टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर रहा है. इसको लेकर सोमवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परिसर में एक राज्य स्तरीय मीटिंग ली गई. जिसमें विभिन्न केंद्र अधीक्षक, ऑब्जर्वर, बोर्ड के अधिकारियों तथा नकलरोधी दस्तों की जिम्मेदारी संभालने वाले अधिकारियों ने हिस्सा लिया.

बता दें कि इस बार दसवीं और बाहरवीं की परीक्षाओं में लगभग 6 लाख 68 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इस बारे में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि अबकी बार इन परीक्षाओं के नकल रहित संचालन के लिए विशेष ध्यान (Haryana Education Board special preparation) रखा गया है. जिसके चलते सीसीटीवी कैमरों की देखरेख में ही प्रश्र पत्र को एक-जगह से दूसरी जगह ट्रांसपोर्ट किया जाएगा. साथ ही प्रश्र पत्र कलेक्शन सेंटर से परीक्षा केंद्र तक पुलिस कस्टडी में जाएंगे. कोई भी प्रश्र पत्र चीफ सुपरिडेंट, सुपरिडेंट व ऑब्जर्वर की उपस्थिति में ही सील ओपन किया जाएगा तथा उनकी उपस्थिति में ही उत्तर-पुस्तिकों को सील करके भेजा जाना सुनिश्चित किया गया है.

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ में सेंट्रल सर्विस रूल्स लागू होने से क्या बदलेगा? जानें हर सवाल का जवाब

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इस दौरान किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की कोताही सामने आती है, तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि ये परीक्षाएं 30 मार्च से आरंभ होकर 30 अप्रैल तक चलेंगी. जो भी परीक्षार्थी नकल करते पाया गया, उनको एक से तीन वर्ष तक परीक्षा देने के लिए निलंबित करने की कार्रवाई नकल रोधी दस्तों द्वारा की जाएगी.

बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि प्रदेश भर में 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं के लिए 1547 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं तथा 372 फ्लाईंग स्क्वायड परीक्षा केंद्र पर छापेमारी के लिए तैनात की गई हैं. उडनदस्तों में नियुक्त संयोजक, सदस्य तथा ड्यूटी स्टाफ सभी की कमीज की जेब या गले में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी पहचान पत्र लगाया जाना अनिवार्य किया गया है. इसके अलावा परीक्षा केंद्रों की 100 मीटर की परिधि में धारा 144 प्रदेश के सभी जिलों में लगाए जाने के आदेश भी जिला उपायुक्तों को बोर्ड प्रशासन द्वारा दे दिए गए हैं.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details