भिवानी: प्रदेश में 30 मार्च से 10वीं व 12वीं परीक्षाएं प्रारंभ होने (board examinations in Haryana) जा रही हैं. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली इन परीक्षाओं को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड इन परीक्षाओं के नकल रहित संचालन के लिए हाइटेक टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर रहा है. इसको लेकर सोमवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परिसर में एक राज्य स्तरीय मीटिंग ली गई. जिसमें विभिन्न केंद्र अधीक्षक, ऑब्जर्वर, बोर्ड के अधिकारियों तथा नकलरोधी दस्तों की जिम्मेदारी संभालने वाले अधिकारियों ने हिस्सा लिया.
बता दें कि इस बार दसवीं और बाहरवीं की परीक्षाओं में लगभग 6 लाख 68 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इस बारे में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि अबकी बार इन परीक्षाओं के नकल रहित संचालन के लिए विशेष ध्यान (Haryana Education Board special preparation) रखा गया है. जिसके चलते सीसीटीवी कैमरों की देखरेख में ही प्रश्र पत्र को एक-जगह से दूसरी जगह ट्रांसपोर्ट किया जाएगा. साथ ही प्रश्र पत्र कलेक्शन सेंटर से परीक्षा केंद्र तक पुलिस कस्टडी में जाएंगे. कोई भी प्रश्र पत्र चीफ सुपरिडेंट, सुपरिडेंट व ऑब्जर्वर की उपस्थिति में ही सील ओपन किया जाएगा तथा उनकी उपस्थिति में ही उत्तर-पुस्तिकों को सील करके भेजा जाना सुनिश्चित किया गया है.
ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ में सेंट्रल सर्विस रूल्स लागू होने से क्या बदलेगा? जानें हर सवाल का जवाब