भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ.जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए जिन राजकीय-अराजकीय स्थाई व अस्थाई मान्यता प्राप्त एवं बोर्ड से संबद्धता प्राप्त विद्यालयों द्वारा एक जनवरी से 15 फरवरी तक कक्षा 9वीं एवं 11वीं में छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया गया है, ये विद्यालय ऐसे छात्र-छात्राओं के एनरोलमेंट शुल्क ऑनलाईन भरने के लिए 16 से 20 फरवरी तक बोर्ड की वेबसाईट पर आवेदन कर सकते हैं.
बोर्ड छात्र एनरोलमेंट शुल्क भरने के लिए 20 तक कर सकते हैं आवेदन, यहां पढ़ें पूरी जानकारी - आनलाइन एनरोलमेंट विद्यालय शिक्षा बोर्ड
शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के छात्र 20 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बोर्ड इसकी सूचना जारी कर दी है.
शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए एनरोलमेंट शुल्क एकमुश्त ऑनलाईन भरी जानी है. हरियाणा राज्य के छात्रों के लिए 150 रूपये एवं अन्य राज्यों के छात्रों के लिए 200 रूपये प्रति छात्र शुल्क भरा जाना है. इसके अतिरिक्त कक्षा 9वीं व 11वीं के छात्रों को 50 रूपये प्रति छात्र प्रश्र पत्र शुल्क अतिरिक्त ऑनलाईन जमा करवाना होगा. उन्होंने बताया कि एनरोलमेंट शुल्क कक्षा 9वीं के लिए आईसीआईसीआई एवं 11वीं के लिए आईडीबीआई बैंक द्वारा भरा जाना है.
ये भी पढ़ें- दिग्विजय चौटाला ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, बोले-छात्रों को मिले ऑनलाइन परीक्षा देने का विकल्प