भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से बारहवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं (haryana board exam 2022) आज यानि 30 मार्च से शुरू हो गई हैं. जिसको देखते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं में ड्यूटी नहीं देने वाले शिक्षकों पर सख्त हो गया है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले 77 स्कूल प्रमुखों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है. बोर्ड मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 77 स्कूलों के पर्यवेक्षक तथा केंद्र अधीक्षक ड्यूटी पर नहीं पहुंचे. जिनके खिलाफ सो-कॉज नोटिस जारी किए गए हैं.
बता दें कि आज से पूरे हरियाणा में 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आरंभ हुई हैं. वहीं गुरुवार से 10वीं की परीक्षाएं आरंभ होंगी. इन परीक्षाओं में प्रदेशभर में 1547 परीक्षा केन्द्रों पर करीब 6 लाख 68 हजार 589 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे. परीक्षा में सेकेंडरी के तीन लाख 36 हजार 380 परीक्षार्थी जिनमें से एक लाख 53 हजार 779 छात्राएं व एक लाख 82 हजार 601 छात्र और सीनियर सेकेंडरी के दो लाख 51 हजार 385 परीक्षार्थियों में एक लाख 18 हजार 596 छात्राएं व एक लाख 32 हजार 789 छात्र परीक्षाएं देंगे. इसके साथ ही मुक्त विद्यालय के सैकेंडरी के 42 हजार 72 परीक्षार्थी में से 15 हजार 485 छात्राएं एवं 26 हजार 587 छात्र तथा मुक्त विद्यालय की सीनियर सैकेंडरी के 38 हजार 752 परीक्षार्थियों में 12 हजार 231 छात्राएं तथा 26 हजार 521 छात्र परीक्षाएं देंगे.