भिवानी: हरियाणा बोर्ड से 10वीं, 12वीं, डीएड और एचटेट की परीक्षा उतीर्ण करने वाले छात्रों को माइग्रेशन सर्टिफिकेट, माक्र्स शीट और गुम हुए सर्टिफिकेट के लिए अब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. इसके लिए वो अपने नजदीकी अंत्योदय सरल हरियाणा पोर्टल पर आवेदन करके निर्धारित फीस के पैसे जमा करवा कर इन डाक्यूमेंट्स की ऑनलाइन डुप्लीकेट कॉपी निकलवा सकते हैं.
हरियाणा बोर्ड द्वारा अपनी स्थापना से लेकर 2020 तक का सारा रिकॉर्ड ऑनलाइन कर दिया गया है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि छात्र-छात्राओं की सुविधा को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि इसके लिए बोर्ड द्वारा फीस भी निर्धारित की गई है.