भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा शैक्षिक सत्र 2019-20 और 2020-21 के लिए मिडल कक्षा के अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के लिए एफिलिएशन के लिए आवेदन की तिथी बढ़ा दी है. बोर्ड ने शुल्क प्राप्ति की तिथि को भी बढ़ाया है. स्कूल अब विलंब शुल्क के साथ 18 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. सभी स्कूल पांच हजार रूपये विलंब शुल्क सहित 19 से 29 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं.
इस बारे में बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि मिडल कक्षा के अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय एफिलिएशन निरन्तरता शुल्क प्रति वर्ष दो हजार रूपये और अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय सम्बद्धता निरंतरता शुल्क प्रति वर्ष आठ हजार रुपये के साथ आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि जिस विद्यालय की तरफ से पहली बार मिडल कक्षा तक स्थाई मान्यता प्राप्त की गई है और शिक्षा बोर्ड से एफिलिएशन ली जानी है तो उस विद्यालय द्वारा शुल्क आठ हजार रुपये के साथ बोर्ड कार्यालय में आवेदन करना होगा.