हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने अस्थाई विद्यालयों के एफिलिएशन आवेदन की बढ़ाई तारीख - हरियाणा शिक्षा न्यूज

बोर्ड ने कहा कि है कि अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय सम्बद्धता निरंतरता शुल्क प्रति वर्ष आठ हजार रुपये के साथ आवेदन कर सकते हैं.

haryana-education-board-extends-the-date-for-the-application-of-temporary-schools
हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने अस्थाई विद्यालयों के एफिलिएशन आवेदन की बढ़ाई तारीख

By

Published : Jan 13, 2021, 3:35 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा शैक्षिक सत्र 2019-20 और 2020-21 के लिए मिडल कक्षा के अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के लिए एफिलिएशन के लिए आवेदन की तिथी बढ़ा दी है. बोर्ड ने शुल्क प्राप्ति की तिथि को भी बढ़ाया है. स्कूल अब विलंब शुल्क के साथ 18 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. सभी स्कूल पांच हजार रूपये विलंब शुल्क सहित 19 से 29 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं.

इस बारे में बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि मिडल कक्षा के अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय एफिलिएशन निरन्तरता शुल्क प्रति वर्ष दो हजार रूपये और अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय सम्बद्धता निरंतरता शुल्क प्रति वर्ष आठ हजार रुपये के साथ आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि जिस विद्यालय की तरफ से पहली बार मिडल कक्षा तक स्थाई मान्यता प्राप्त की गई है और शिक्षा बोर्ड से एफिलिएशन ली जानी है तो उस विद्यालय द्वारा शुल्क आठ हजार रुपये के साथ बोर्ड कार्यालय में आवेदन करना होगा.

ये भी पढ़िए:हरियाणा को ब्रिक्स गेम्स की मिली मेज़बानी, कुरुक्षेत्र और अंबाला में होंगे मैच

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि आवेदन-पत्र का नया प्रोफार्मा बोर्ड की वेबसाईट से डाउनलोड करके पूर्ण रूप से भरकर निर्धारित शुल्क, नवीनतम समिति का प्रमाण-पत्र, स्टाफ स्टेटमैंट और मान्यता की सत्यापित छायाप्रति सलंग्न की जानी अनिवार्य है. एफिलिएशन शुल्क बैंक ड्राफट के माध्यम से या बोर्ड मुख्यालय के काऊन्टर पर नकद भी जमा करवाया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details