भिवानी:हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा की विज्ञान विषय की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों से मांगी गई सहमति देने की अंतिम तिथि अब 19 जून कर दी गई है.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि 10वीं कक्षा के परीक्षार्थी जो कक्षा ग्यारहवीं में विज्ञान लेना चाहते हैं. ऐसे परीक्षार्थियों से सहमति लेने के लिए 17 जून तक मौका दिया गया था. जिसे बढ़ाकर अब 19 जून कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन के चलते आर्थिक संकट में कुम्हार, हालात देखकर पसीज जाएगा दिल
उन्होंने बताया कि वे परीक्षार्थी जो विज्ञान विषय की परीक्षा देने संबंधी अपनी सहमति ऑनलाइन देना चाहते है या ऑनलाइन सहमति दे चुके हैं और वे अपने विकल्प में कुछ बदलाव करना चाहते है. ऐसे परीक्षार्थी बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन सहमति या बदलाव दर्ज करवा सकते हैं. उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि तक सहमति की सूचना नहीं भेजे जाने पर रिपोर्ट शून्य समझी जायेगी, इसके लिए विद्यार्थी स्वयं उत्तरदायी होंगे.